रायपुर // कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जिसमें शर्तो के साथ कई दुकानों के खोलने के आदेश जारी किए गए है लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश के अलग-अलग इलाकों को रेड, ग्रीन व ऑरेंज जोन में बांटा गया है कई छूट भी दी गई हैं,इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपूर भी शामिल है लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर के छह इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.दरअसल कल रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है ।

ये इलाके है कंटेनमेंट जोन में …
रायपुर के सरस्वती नगर थाना एरिया के साइंस कॉलेज हॉस्टल रोड,रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट,कुकुरबेड़ा मार्ग,डूमरतालाब आमानाका,ओवरब्रिज के नीचे का इलाका और पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया.इन इलाकों में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से बाहर निकलने में पाबंदी लगाई गई है , रायपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है, बतादे की इस क्षेत्र में सोमवार को बिजली मिस्त्री एक 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसने कई घरों में जाकर बिजली का काम किया था इस युवक कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है…
Author Profile
Latest entries
Uncategorized20/11/202526 दिन बाद एक्शन: छात्र अर्सलान की संदिग्ध मौत पर सुरक्षा अधिकारी-वार्डन पर अपराध दर्ज…
अपराध20/11/202555 लाख का सौदा, 53.24 लाख लेने के बाद भी आधी जमीन! बाकी 24 डिसमिल दूसरे को बेचने की तैयारी…
Uncategorized19/11/2025आरआई पदोन्नति घोटाले पर EOW–ACB की बड़ी कार्रवाई: रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में एक साथ छापे, सूरजपुर के आरआई अभिषेक सिंह से पूछताछ जारी
Uncategorized18/11/2025आदिवासी समाज को भाजपा ही दे रही उनका हक, कांग्रेस ने हमेशा किया वोट बैंक की तरह इस्तेमाल: देवलाल ठाकुर
