महापौर ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया ,, वार्ड क्रमांक 14,16, 23,और वार्ड क्रमांक 36 में सफाई विभाग के चेयरमैन को साथ लेकर पहुंचे महापौर ,,

महापौर ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया ,,

वार्ड क्रमांक 14,16, 23,और वार्ड क्रमांक 36 में सफाई विभाग के चेयरमैन को साथ लेकर पहुंचे महापौर ,,

बिलासपुर // बिलासपुर शहर में बारिश और उसके चलते जलभराव की समस्याओं के बीच महापौर रामचरण यादव एवं सफाई विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने सोमवार को भी शहर के मिलन चौक कुदुदण्ड, जेपी बिहार मंगला, मगरपारा चौक राजीव गांधी चौक तथा नागोराव शेष स्कूल के पीछे जूना बिलासपुर मैं नालों और नालियों की सफाई कराई।ताकि बरसात का पानी सड़को पर न भर कर आसानी से नाली में बहकर निकल जाए। साथ ही नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर संक्रमण और बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।

इसी कड़ी में महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने शहर के वार्ड क्र.16 मिलन चौक कुदुदंड, वार्ड क्र.14 J.P कालोनी मंगला, वार्ड क्र.23 मगरपारा चौक, राजीव गांधी चौक, वार्ड क्र.36 नागोराव शेष स्कुल के पीछे जूना बिलासपुर,में दौरा कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया और नाली सफाई अभियान के दौरान निकाली गई गन्दगी को सड़क से तुरन्त उठाने के निर्देश दिए।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों तथा वनवासियों के हित में 31 लघु वनोपजों की खरीदी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,, मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात ,,

Tue Jul 14 , 2020
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों तथा वनवासियों के हित में 31 लघु वनोपजों की खरीदी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,, मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात ,, रायपुर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने […]

You May Like

Breaking News