मांग रहे थे बधाई….हो गई धुनाई….असली-नकली किन्नरों के बीच जो हुआ…सारे शहर ने देखा…
असली किन्नरों ने नकली किन्नरों का सर मुड़वाया..चप्पल मारे….शहर घुमाया…फिर थाने पहुंचाया…
बागपत // शहर में दो नकली किन्नर बधाई मांगने निकले तो उनका असली किन्नरों से पाला पड़ गया. उसके बाद नकली किन्नरों का सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया गया और पुलिसवालों के सामने ही चप्पलों से पिटाई की गई. हैरान कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है. बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था. पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई. इतना ही नहीं, दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई. नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.दरअसल, किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी. इसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी ।
बताया जा रहा है कि पहले दोनों नकली किन्नरों का सिर मुंडवाया गया जिसके बाद उन्हें बाजार से निकालकर पीटते हुए जुलूसा निकाला गया और उसके बाद नकली किन्नरों को चौकी लाया गया जहां पुलिसकर्मियों के सामने उन्हें चप्पल पड़े ।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर14/09/2024ऐतिहासिक स्टेशन भवन नहीं टूटेगा, म्यूजियम बनाकर संरक्षित करेंगे…. बिलासपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में सर्वदलीय मंच ने जीएम से की मुलाकात…
- Uncategorized14/09/2024बिलासपुर: सेंट जेवियर्स स्कूल की चार ब्रांच फर्जी होने का दावा… पाक साफ बताने स्कूल प्रबंधन ने झोंकी ताकत… इधर डीईओ ने फिर बदल दी कमेटी… 6 महीने बाद भी जांच नहीं… ओहदेदार अफसरों का दबाव…
- Uncategorized14/09/2024माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश 15 दिनों में अपराधमुक्त का नारा देने वाले विधायक नैतिक जिम्मेदारी ले…
- अपराध13/09/2024चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…