रतनपुर पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया ,,
32 लीटर शराब जब्त ,,
बिलासपुर // रतनपुर पुलिस ने सीस व खैरवार पारा में अवैध शराब बेचने वाले चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 32 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त किया गया।
पुलिस के अनुसार रतनपुर थाना के प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को मुखबिर से थाना क्षेत्र के ग्राम सीस व खैरवारपारा में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, कोटा डीएसपी रश्मीत कौर के निर्देश पर टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की। उन्होंने छिंद राम गोंड, रवि शंकर नेताम, दल्लू सिंह एवं शरद राज को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 लीटर कच्ची शराब अलग-अलग जरीकेन में रखा हुआ जप्त किया गया ।सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर प्रधान आरक्षक अजय चौरसिया, अनिल साहू आरक्षक छत्रपति दीक्षित , संजय यादव , राहुल जगत, नीलकमल राजपूत का विशेष योगदान रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…