रायपुर / बिलासपुर / रायपुर के सखी सेंटर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 8 महीनो से रह रही युवती से मिलने को लेकर दो पक्षो में हुई बहस का मामला थाने पहुंच गया जहाँ लड़के पक्ष की तरफ से एएसपी और एक रायपुर निवासी सामाजिक कार्तकर्ता पर मामला दर्ज हो गया है वही लड़की के चाचा ने भी देर रात कोतवाली थाने में बिलासपुर की अधिवक्ता और युवती के पति पर एफआईआर दर्ज करा दी है
बतादें की धमतरी निवासी एक जैन युवती जो कि एक बड़े व्यावसायिक परिवार की है जिसने एक अंतरजातीय युवक से प्रेम विवाह किया है जिसके खिलाफ युवती के परिवार वाले सुप्रीम कोर्ट चले गए थे । सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए युवती को रायपुर के सखी सेंटर में रखने का आदेश दिया,युवती को पिछले आठ महीने से सखी सेंटर में रखा गया है ।।
शनिवार 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर लड़की के माता-पिता और उनके परिवारिक मित्र एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा और नीतिन सिन्हा के साथ सखी सेंटर पहुंचे थे। युवती से मिलने अधिवक्ता और समाज सेविका प्रियंका शुक्ला मोईनुद्दिन के साथ सखी सेंटर पहुंच थी,दोनों पक्षो के आमने सामने होने पर इस बात को लेकर युवती के परिवार वाले लड़के पक्ष से कहा सुनी हो गयी कि आप लोग लडकी कैसे मिल लिए, किसकी परमिशन से यह आए हो इसको लेकर दोनों पक्षों में काफी कहा सुनी और बहस हो गयी जिसके बाद वहाँ का माहौल गरमा गया ।
इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कोतवाली में तत्काल रेडियो एसपी रिचा मिश्रा और ममता शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी ।
जबकि देर रात इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला और मोईनुद्दीन के खिलाफ भी उन्हीं धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है, जिन धाराओं में अति. पुलिस अधीक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है। इस एफआईआर को युवती के चाचा राजेंद्र कुमार जैन ने देर रात दर्ज कराई है उनका कहना है की वो अपनी भतीजी से मिलने सखी सेंटर गए थे, जहाँ पर खुद को महिला आयोग की सदस्य बताते हुए प्रियंका शुक्ला ने धक्का मुक्की बदत्तमीजी मारपीट और गाली गलौच की। प्रियंका शुक्ला ने रिचा मिश्रा और ममता शर्मा को जान से मारने की धमकी और झूठे मुक़दमे में फँसा देने की भी धमकी दी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized11/10/2024लोकल तड़का 13 को कुंदन पैलेस में, फंड से संवरेगा भावी पीढ़ी का भविष्य.. बिलासपुर राउंड टेबल 283 का चैरेटी इवेंट.. बच्चों के लिए खेल-कूद समेत होंगे कई आयोजन..
- Uncategorized10/10/2024महमंद में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर… कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम की करवाई…
- राजनीति09/10/2024अमित जोगी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा… प्रदेश की राजनीति में भूचाल… करेंगे आमरण अनशन…
- धर्म-कला -संस्कृति08/10/2024माँ दुर्गा की छठवी शक्ति माँ कात्यायनी की माता चौरा में हुई विशेष पूजा अर्चना…