• Sun. Oct 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

विदेशी महिला के साथ होटल में गैंगरेप ,, मैनेजर और उसके दोस्तों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

विदेशी महिला के साथ होटल में गैंगरेप ,,

मैनेजर और उसके दोस्तों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम ,,

प्रतीकात्मक फोटो

हिसार // कोरोना संकट के बीच शर्मनाक घटना सामने आयी है। भारत आयी एक एनआरआई महिला के साथ होटल में गैंगरेप किया गया है। होटल मैनेजर और उसके दोस्तों ने मिलकर विदेश में रह रही महिला को उसी के कमरे में हवस का शिकार बनाया। भारतीय मूल की ये महिला थाईलैंड में रहती है और पिछले दिनों ही भारत आयी थी। हिसार के एसएचओ मनमोहन सिंह ने बताया, हमने इस मामले में मुख्य आरोपी गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार है और हम जल्दी उसे भी गिरफ्तार कर लेंगे. आईपीसी की धारा 342 और 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है.41 वर्षीय पीडिता 6 अगस्त को हिसार आई थी और वह रेड स्क्वायर मार्केट में स्थित होटल में रह रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 8 अगस्त को सुबह 4 बजे 25 वर्षीय आरोपी गुलशन अपने आरोपी साथी के साथ जबरदस्ती महिला के कमरे में घुस आया और उसके साथ गैंगरेप किया. पीडिता अपने दोस्त के साथ टूरिस्ट वीजा पर मार्च में भारत आई थी. इंटरनेशनल फ्लाइट बाधित होने के चलते पीडिता वापस नहीं जा पाई. हिसार पुलिस को पीडिता के बयान दर्ज करने में भी मुश्किल हो रही थी. पुलिस अधिकारी पीडिता के बयान दर्ज करने के लिए थाई ट्रांसलेटर की तलाश कर रहे थे. पीडिता और आरोपी का मेडिकल टेस्ट हो गया है. अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है.इंटरनेशनल फ्लाइट्स नहीं चलने के कारण वे अब तक थाइलैंड नहीं लौट सकी हैं. शनिवार को भाषा की दिक्कत होने के कारण पीडिता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत दर्ज नहीं हो पाया है. पुलिस को अब तक कोई थाई भाषा समझने वाला ट्रांसलेटर नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *