विवेक शर्मा सहित पांच निरीक्षक कोरबा आए
चेलक, पीके सहित चार टीआई का जिले से तबादला
कोरबा। प्रदेश में चल रहे तबादलों के दौर में कोरबा जिले के लिए विभिन्न जिलों से 5 निरीक्षक स्थानांतरित कर भेजे गए हैं। दूसरी ओर कोरबा जिले में पदस्थ 4 निरीक्षकों को दीगर जिलों में स्थानांतरित किया गया है। छ ग शासन के पुलिस मुख्यालय,रायपुर द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर जिन निरीक्षकों का तबादला पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी के द्वारा जारी किया गया है, उनमें – रामकुमार सिंह राणा दुर्ग से कोरबा, राजेश कुमार जांगड़े कबीरधाम से, अविनाश सिंह सरगुजा से, विवेक शर्मा एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर से तथा अभय सिंह बैस रायगढ़ से कोरबा जिला भेजे गए हैं। इसी तरह कोरबा जिला पुलिस बल में पदस्थ विनोद कुमार कतलम कोरबा से धमतरी, हरदीबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चेलक को रायगढ़, करतला टीआई सुनील कुमार को बिलासपुर एवं यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को कोरबा से रायपुर स्थानांतरित किया गया है। माना जा रहा है कि कोरबा जिला स्थानान्तरित किए गए नए निरीक्षकों के आने के बाद जिला स्तर पर भी थाना व चौकियों के प्रभारी बदले जाने की कवायद जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा सकती है।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति24/01/2025कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर पद के लिए खरीदा नामांकन… समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट…
- प्रशासन23/01/2025नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत… जिले में धारा-163 प्रभावशील… कलेक्टर ने जारी किए आदेश…
- प्रशासन23/01/2025रैली, सभा एवं प्रचार वाहनों की अनुमति के लिए राजस्व अधिकारी अधिकृत…
- मनोरंजन22/01/2025बिलासपुर : ” चैलेंज कप ” रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 जनवरी से भव्य आयोजन…