संभाग स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति गठित 

बिलासपुर // छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण हेतु संभाग स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति एम.सी.एम.सी. का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष भरत लाल बंजारे आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर होंगे। सदस्य सचिव के.पी.साय संयुक्त संचालक जनसम्पर्क बिलासपुर तथा सदस्य रूद्र अवस्थी स्वतंत्र अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार बिलासपुर को नामित किया गया है।
संभाग स्तरीय एम.सी.एम.सी.विज्ञापनों के प्रमाणन एवं दत्त मूल्य समाचार पर जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी.के आदेश/विनिश्चियन के विरूद्ध अपील पर निर्णय लेगी तथा लिये गये निर्णय से जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. को अवगत करायेगी।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

निगम चुनाव - भाजपा ने जारी कि 58 उम्मीदवारों की सूची,12 सीटों पर फंसा पेंच, कल हो सकती है बचे उम्मीदवारों की घोषणा ।

Tue Dec 3 , 2019
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर नगर निगम चुनाव के 58 वार्डों के लिए अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वही 12 सीटों पेंच फंसा हुआ है जिसमें अभी रायशुमारी चल रही है जिसकी सूची कल तक आने की बात कही जा रही है । बतादें की […]

You May Like

Breaking News