शशि कोंन्हेर
सांई बाबा को लेकर परभणी जनपद के पाथरी और शिरडी के बीच का विवाद अब मुम्बई हाईकोर्ट जा पहुचा है।महाराष्ट्र के मुख्यमंन्त्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा से शुरू हुआ यह विवाद कब खत्म होगा यह नहीं कहा जा सकता। मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे ने बड़ी मुश्किल से इस विवाद में झुलस रहे अपने हाथ को बचा लिया है।
लेकिन अब औरंगाबाद जिले के पैठनी साड़ियों के लिये प्रसिद्ध पैठण जनपद के धुपखेड़ा गांव के लोगों ने दावा किया है कि सांई बाबा का अवतरण सवसे पहले धुपखेड़ा में ही हुआ था। ग्रामीणों का तर्क है कि सांई बाबा के बारे में प्रामाणिक मानी जाने वाली पुस्तक सांई चरित्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है।
गांव वालों का कहना है कि सबसे पहले सांई बाबा धुपखेड़ा में ही अवतरित हुए फिर शुरुवात के कुछ साल उन्होंने यही गुजारे । ऐसे में पैठन और शिरडी की बजाय विकास निधि का धुपखेड़ा गांव का दावा ज्यादा मजबूत है।ईस गांव के लोगो ने मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि वे बिना देर किए धुपखेड़ा गाँव के विकास के लिये भरपूर विकास निधि देने की घोषणा करें।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर18/11/202525 साल बाद भी विकास से वंचित “आदिवासी बहुल कोटा,, अनदेखी पर पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कहा ‘भाजपा कर रही सौतेला व्यवहार’…
छत्तीसगढ़16/11/2025सीएम विष्णुदेव साय से बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी ने की मुलाकात..
Uncategorized15/11/2025बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत : “जनता ने सुशासन के पक्ष में दिया जनादेश, जंगल राज को नकारा”—मनीष अग्रवाल
बिलासपुर14/11/2025सेंट जेवियर में बाल दिवस महोत्सव: सृजनशीलता, विज्ञान और संस्कृति की अनोखी झलक..
