बिलासपुर //आज बुधवार को दोपहर करीब 11:30 बजे बिलासपुर के तिलक नगर में मेन पोस्ट ऑफिस के सामने बने तिराहे में एक तेज रफ्तार कार एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी, कि अगर उस वक्त कोई वहां होता..? तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कोडा रैपिड कार आज बुधवार को दोपहर करीब 11:30 बजे काफी तेजी से फर्राटे भर्ती हुई आई। और अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस गाड़ी को शहर के ही कोई चिकित्सक चला रहे थे,ऐसी जानकारी मिली है। दुर्घटना होते ही वहां लोगों की भीड़ जम गई। इतने में वहां से गुजर रहे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने वहां रुक कर कार के चालक से बात की। और फिर पुलिस को मामला न बनाने की बात कह कर वहां से निकल गए। जिस वक्त कार के चालक-मालक ने तेजी से फर्राटे भरते हुए अपनी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ाई। उस समय दुर्घटना स्थल पर सड़क में न तो कोई भीड़ थी और ना ही कोई आवाजाही हो रही थी जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया । अगर भीड़ होती तो इस दुर्घटना में किसी की जान भी जा सकती थी । कार की गति बहुत ज्यादा ही तेज थी मैन पोस्ट ऑफिस की तिराहे के मोड़ पर वह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई इस हादसे में कार चालक को किसी तरह की चोट नही पहुंची ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized10/09/2024सराईपाली कोयला खदान में गुंडागर्दी… टेक्निकल इंस्पेक्टर से कोल लिफ्टारों ने की मारपीट… AITUC ने की ओबी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग….
- बिलासपुर10/09/2024शिक्षा का आशय सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित नही : सुशांत शुक्ला… विधायक सुशांत हाई स्कूलों में किया सरस्वती सायकल योजना का वितरण…
- Uncategorized10/09/2024पशु तस्करों पर पुलिस का शिकंजा… पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई, राजसात हुई गाडियां…
- बिलासपुर10/09/20241890 में बने बिलासपुर रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक धरोहर पर चलेगा बुल्डोजर… बचाने आगे आए शैलेष पांडे ने कहा लोगों की जुड़ी है भावनाएं…