बिलासपुर // कोविड-19 कोरोना महामारी ने फिर से पूरे देश में अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार फिर एक बार कोरोना की वजह से चिंतित नजर आ रहे हैं। देश सहित राज्यों में भी जांच बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मामले लगातार सामने आने लगे है। छत्तीसगढ़ में बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। बुधवार को 1 दिन में पूरे प्रदेश में 856 नए संक्रमित मरीज मिले थे। जबकि गुरुवार को 1 दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 887 रही। गुरुवार को रायपुर में 287 दुर्ग में 240 बिलासपुर में 58 सरगुजा में 36 राजनांदगांव में 46 नए संक्रमित मरीज मिले तो वही बालोद में 10, बेमेतरा में 20, धमतरी में 17, बलौदाबाजार में 17, महासमुंद में 21, रायगढ़ में 18, जांजगीर में 16, सरगुजा में 36, कोरिया में 25, सूरजपुर में 10, तो जशपुर में 20 नये मरीज सामने आए हैं। वही प्रदेश में 6 मौतें हुई है जिनमें 3 मौतें दुर्ग में, 2 कवर्धा और 1 जांजगीर-चांपा में हुई है। देखिए चार्ट…
प्रदेश की न्यायधानी की बात करें तो बिलासपुर में आज कोरोना के 58 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। शहर के उत्तर से दक्षिण छोर तक पॉजिटिव केसेस मिलने का सिलसिला एक बार फिर शुरू होता दिख रहा है.. अनदेखी और लापरवाही की वजह से कोरोना फिर एक बार अपने पैर पसारता नजर आ रहा है।बिलासपुर में गुरुवार को व्यापार विहार मंगला सरकंडा तोरवा समेत कई जगहों से कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 11 साल के बच्चे से लेकर 82 साल के बुजुर्ग तक शहर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। खतरे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज एक बार फिर प्रधानमंत्री ने देश भर के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक कर चर्चा की।
Author Profile
Latest entries
राजनीति02/12/2025पोस्टर विवाद में कांग्रेस नेताओं पर FIR पर बवाल,,, विरोध में कांग्रेसियों का थाना में हल्ला बोल,,, नेताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी…
बिलासपुर29/11/2025दिल्ली IAS एकेडमी ने रचा इतिहास: CGPSC-2024 में 153 चयन, प्रदेश टॉपर भी इसी संस्थान से…
राजनीति28/11/2025कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल: 41 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, युवा नेतृत्व को तरजीह…
बिलासपुर28/11/2025गुड़ी में भीषण आग का कहर : 11 केवी लाइन शॉर्ट से किसान का कोठार जलकर खाक, लाखों का धान राख,, कई घरों के उपकरण भी फुंके…
