• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : प्रदेश सहित बिलासपुर में भी कोरोना के डराने वाले आंकड़े आ रहे सामने… प्रदेश में मिले कोरोना के 10 हजार के करीब मरीज तो बिलासपुर में भी 545 नए पॉजिटिव केस…

बिलासपुर // शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार अब तक के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए 545 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । बिलासपुर जिले में भी आज कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दुकान खोलने के नियमों में बदलाव कर समय को कम किया गया है। बावजूद इसके जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को बिलासपुर में अब तक के सबसे ज्यादा 545 कोरोना पॉजिटिव केसेस निकल कर सामने आएं हैं। इसी तरह सोमवार को भी 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिस तरह दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है कहीं ना कहीं अब फिर से एक बार लोगों को लॉकडउन का डर सताने लगा है लेकिन जिस तरह नियमों की अनदेखी की जा रही है उससे जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है क्योंकि लगातार लोग ही लापरवाही बरत कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं लगातार जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है तो वहीं आमजन की लापरवाही उनके लिए ही मुसीबत का सबब बनती जा रही है

देखिए प्रदेश के हालात…

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक ही दिन में 9921नये संक्रमित मिले है, जिसमें रायपुर से 2821, दुर्ग 1838, राजनांदगांव 940 नए पॉजिटिव केस सामने आए है तो वही मंगलवार को 53 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, जिसमें 26 रायपुर मेंं, 9 दुर्ग में 5 धमतरी और 3 मौतें राजनांदगांव में हुई है।

कोरोना संक्रमण को लेकर विस्तृत जानकारी के लिए स्टेट कोविड कंट्रोल सेंटर का चार्ट…

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *