होशंगाबाद/ बिलासपुर/ रविवार की सुबह पचमढ़ी से आई एक खबर ने रायपुर के एक परिवार को गमगीन कर दिया | शहर के कटोरा तालाब इलाके में रहने वाले कपिल कक्क्ड़ को उसके अपने दोस्त धर्मपाल सिंह ने गोली मार दी | घटना पचमढ़ी में हुई जहां सभी दोस्त खाने की मेज पर बैठे थे | नास्ता करते वक्त कपिल और धर्मपाल के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई | गुस्से से तिलमिलाए धर्मपाल ने कपिल पर अपनी “पिस्टल” से गोली दाग दी | यह नाजरा देखकर बाइकर्स टीम में भगदड़ मच गई | कुछ सदस्य तुरंत होटल से बाहर निकले | इस बीच होटल संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | धर्मपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी धर्मपाल सिंह दुर्ग का रहने वाला है। कपिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है | बताया जाता है कि यह “बाइकर्स” टीम दो चार माह में किसी ने किसी “टूरिस्ट स्पॉट” पर सैर सपाटे पर जाती है | चार दिन पहले यह टीम पचमढ़ी के लिए रवाना हुई थी |

जानकारी के मुताबिक कपिल के पिता हाल ही में आर्मी से रिटायर हुए हैं। खुद मृतक भी बड़ा बिजनेसमैन है और परिवार का पूरा कारोबार खुद ही संभालता है। आरोपी धर्मपाल दुर्ग का रहने वाला है। बाईकर्स गैंग से जुड़े लोग बताते हैं कि आरोपी धर्मपाल हमेशा पिस्टलधारी बॉडीगार्ड के साथ ही चलता है। खुद धर्मपाल के पास भी लाइसेंसी पिस्टल है। हालांकि वारदात के वक्त आरोपी के पास खुद का पिस्टल था या फिर वो बॉडीगार्ड के साथ ही पंचमढ़ी गया था, जहां उसने ये वारदात को अंजाम दिया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
