बिलासपुर 04 फरवरी // बिलासपुर संभाग के सभी थानों के हर कोनोें में सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे और कार्यपालिक दण्डाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय ओव्हर साईट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार थानों में लगाये गये सीसी टीवी 24 घंटे चलेंगे और कैमरे में रिकार्ड गतिविधियों की निरंतर मानिटरिंग होगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में इसकी समीक्षा होगी। मानवाधिकार का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है, यह देखना इसका उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के रिकार्ड को एक साल तक अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखना होगा। संभाग के 101 थाने और चैकियों में 1657 उच्च क्षमता वाले स्टोरेज डिवाईस सीसी टीवी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे कार्यवाही की जायेगी। रिकार्डिंग पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के कार्यपालिक दण्डाधिकारी और थाने में टीवी स्क्रीन की व्यवस्था होगी। संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक दण्डाधिकारी से इसका पाक्षिक प्रतिवेदन लिया जायेगा। कार्यपालिक दण्डाधिकारी सी.सी. टी.वी. कैमरे ठीक से काम कर रहे है या नहीं इसका हर माह निरीक्षण करेंगे। कैमरों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा और पंजी संधारित की जायेगी। बैठक में सुझाव दिया गया कि संभाग के विभिन्न थानों में 438 सीसी कैमरे लगे हुए हैं। जिनकी क्षमता कम है, वहां भी उच्च क्षमता वाले सीसी कैमरा लगाया जाये। रिकार्डिंग की माॅनिटरिंग के लिए हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी करने कहा गया।
संभागायुक्त ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार ओव्हर साईट कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की बैठक हर तीन माह में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कमेटी के साथ-साथ संभाग के सभी जिलों में भी यह कमेटी गठित की जायेगी। जिसमें संबंधित जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत शामिल होंगे।
बैठक में जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, जांजगीर की अध्यक्ष अनिता चन्द्राकर, कोरबा अध्यक्ष शिवकला कंवर और मुंगेली अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर, रायगढ़ के अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर बिलासपुर डाॅ. सारांश मित्तर, जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार, रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, मुंगेली कलेक्टर पी.एस. एल्मा सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
