दंतेवाड़ा : 40 लाख के इनामी नक्सली नेता हरिभूषण की मौत का पुलिस ने किया दावा…

फुड पाइजनिंग से 40 लाख के इनामी नक्सली नेता के मौत की खबर…

दंतेवाड़ा // छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनागट्टा गांव में 21 जून को फ़ूड पॉइज़निंग या कोरोना की वजह से 40 लाख के इनामी नक्सली नेता हरिभूषण की मौत की सूचना मिली है। माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर व तेलंगाना स्टेट कमेटी सेक्रेटरी हरिभूषण की मौत होने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस का दावा है कि बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है और हरिभूषण पर 40 लाख रुपयों के इनाम की घोषणा सरकार की ओर से की गई थी।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और तेलंगाना की सीमा पर ये लंबे समय से सक्रिय था। वही बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने हरिभूषण के मौत की पुष्टि की है। एसपी डॉ. पल्लव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनागट्टा गांव में 21 जून को फ़ूड पॉइज़निंग या कोरोना की वजह से हरिभूषण की मौत की सूचना मिली है, वहीं आधा दर्जन से अधिक माओवादी नेता अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव के मूल निवासी हरिभूषण उर्फ यापा नारायण साल 1995 में पीपुल्स वार गुरिल्ला में शामिल हुआ। फिलहाल वो माओवादी पार्टी के तेलंगाना सचिव के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। पिछली कुछ मुठभेड़ों में हरिभूषण बच गया। खबर यह भी है कि हरिभूषण ने तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर हाल के कई हिंसा की घटनाओं में अहम भूमिका निभाई है।

(न्यूज़ सोर्स हमर देस हमर प्रदेश)

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सर्वदलीय बैठक के पहले उगला जहर...

Tue Jun 22 , 2021
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सर्वदलीय बैठक के पहले उगला जहर… (शशि कोन्हेर) देश दुनिया // जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को (जम्मू कश्मीर को लेकर) दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक के पहले एक बार फिर जहर उगला है। […]

You May Like

Breaking News