पुलिस थानों में रेट लिस्ट वाले बयान पर घिरे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,, पुलिस विभाग का किया बचाव… तो विधायक ने कहा मेरे आरोप सही शिकायत पर गृहमंत्री में दोषी पुलिसकर्मी पर की है कार्यवाही…

बिलासपुर // बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री छत्तीसगढ़ भवन में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से चर्चा की। जिसमें छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और बिलासपुर कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे के बयान में प्रेसवार्ता के दौरान भिन्नता नजर आई। जहां एक ओर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस विभाग के ऊपर लगाए गए आरोपों की किसी तरह लिखित या मौखिक शिकायत मिलने से इनकार करते नजर आए तो दूसरी ओर विधायक अपने आरोपो को सही बताया और पूरे दमखम के साथ कहा कि उनके आरोपो के बाद गृहमंत्री ने दोषी पुलिसकर्मी के ऊपर कार्यवाही करते हुए तबादला किया है।

बतादें की हाल ही में तारबाहर थाने के नए भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस थानों के लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम में खुले मंच से बिलासपुर पुलिस विभाग पर लेनदेन के गंभीर आरोप लगाते हुए थानो में रेट लिस्ट तय होने की बात कही थी । खुले मंच से पुलिस पर अपने ही कांग्रेसी विधायक के इन संगीन आरोपो के बाद पुलिस विभाग की फजीहत होते देख ताम्रध्वज साहू ने बीच मे विधायक को टोकते हुए पूरे मामले की लिखित शिकायत करने की नसीहत देते हुए मामले को संभालने की कोशिश की थी। शनिवार को उसी मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता में गृहमन्त्री खुद घिरते नजर आए। और उल्टा पत्रकारों के सामने ही अपने कांग्रेसी विधायक के ऊपर ही सवाल खड़े कर दिए है । गृहमंत्री का कहना था कि अभी तक शैलेश पांडे ने पुलिस विभाग पर लगाए आरोपो की न तो अभी तक लिखित शिकायत की है और न ही मौखिक शिकायत गृहमंत्री ने विधायक के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि थानो में किसी प्रकार की कोई रेट लिस्ट तय नही की गई है विधायक ने यह आरोप लगाया था ये विधायक ही बता सकते है । वही पूरे मामले में आज गृहमंत्री के इस बयान को विधायक शैलेश पांडे ने खारिज करते हुए कहा कि उनके द्वारा पुलिस विभाग पर लगाये गए आरोप एकदम सही है और शिकायत के बाद गृहमंत्री के आदेश के बाद ही बिलासपुर एसपी ने दोषी पुलिसकर्मी का तारबाहर थाने ले तबादला कर दिया है । एक तरफ जहां प्रदेश के गृहमंत्री ने विधायक द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलने की बात कहते नजर आए तो दूसरी तरफ विधायक डंके की चोट पर शिकायत गृहमंत्री को करने की बात कहते नजर आए ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

दंडित बंदी भागीरती साहू और गोपाल खड़िया की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश...

Sat Dec 5 , 2020
बिलासपुर // दंडित बंदी भागीरती साहू, पिता-स्व. चैतराम साहू, 70 वर्ष, निवासी बांकी मोंगरा जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 14 अगस्त की रात पौने तीन बजे मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। इन बिन्दुओं पर […]

You May Like

Breaking News