शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर अभी भी बह रहा है महानदी का पानी, 36 घण्टे से मार्ग में आवागमन है बन्द … प्रशासन अलर्ट
शिवरीनारायण // शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर अभी भी महानदी का पानी बह रहा है. अभी पुल से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर पानी बह रहा है. इस तरह बीते 36 घण्टे से बिलासपुर-शिवरीनारायण-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग बंद है. बाढ़ के साथ ही मार्ग में फंसे लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा मददपहुंचाई जा रही है. शिवरीनारायण में बाढ़ के हालात को देखते हुए कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने भी दौरा किया और राजस्व अमला को अलर्ट किया.
वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है, वहीं प्रभावित सौ लोगों को राहत शिविर में रखा गया है. शुक्रवार के लिहाज से शनिवार को महानदी का जल स्तर कम हुआ. कल 5 फ़ीट ऊपर पानी पुल के ऊपर बह रहा था. आज यह दोपहर तक 3 फ़ीट के आसपास आ गया और शाम के बाद रात में महानदी पुल से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर बह रही है.
आज क्षेत्र में बारिश कम हुई, जिससे महानदी का जलस्तर कम हुआ. रविवार को बारिश बन्द हो गई तो महानदी के जलस्तर में काफी कमी आएगी, जिसके बाद दोपहर तक पुल से नीचे पानी आने की उम्मीद है. इसके बाद आवागमन शुरू हो सकता है.
फ़िलहाल, अभी शिवरीनारायण में शबरी सेतू से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर महानदी का पानी बह रहा है. जलस्तर नहीं बढ़ने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.शिवरीनारायण नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने बताया कि नपं के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी लगातार सजग हैं और लोगों को राहत पहुंचाने जुटे हैं. प्रभावित लोगों को राहत शिविर में रखा गया है और मदद पहुंचाई जा रही है. उम्मीद है, जिस तरह आज महानदी का पानी कम हुआ है, कल शबरी सेतू से महानदी का पानी नीचे आ जाएगा.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…