सिम्स में की गई बैरिकेटिंग, बना हेल्प डेस्क, सफाई अभियान शुरू… अब उच्चस्तरीय समन्वय समिति व्यवस्था पर रखेगी निगरानी …

बिलासपुर // संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार सिम्स चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार के लिये विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ आज तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

सिम्स पहुंचने वाले मरीजों की भीड़ के बीच संक्रमण को रोकने के लिये आज गोल घेरे की मार्किंग की गई तथा बेरिकेड्स लगाये गये। उन्हें कतार के दौरान बैठने के लिये कुर्सियों की सुविधा भी दी गई है। सिम्स में सैम्पल लेने के लिये अतिरिक्त बूथ बनाये जा रहे हैं जिससे सैम्पल के लिये लोगों की भीड़ कम हो। इसके अलावा हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। जांच के लिये पहुंचने वाले मरीजों के प्रवेश और निकास के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

सिम्स में साफ-सफाई के लिये नगर-निगम द्वारा आज से अभियान चलाया गया है। जाम नली, सीवरेज और चैम्बर की आज जेटिंग मशीन से सफाई की गई। यहां से गिट्टी, रेत, मलबा व कचरा उठाया गया। सिम्स परिसर के चारों ओर उगे अनावश्यक छोटे झाड़ भी साफ किये गये। सफाई का अभियान आगामी तीन-चार दिनों तक चलेगा।

ज्ञात हो कि संभागायुक्त डॉ. अलंग ने सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिये 22 सितम्बर को बैठक आयोजित की थी। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समन्वय समिति यहां की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखेगी।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

जिला गरियबांद में किया गया एक सप्ताह का कम्पलीट लॉकडाउन... जिले की सीमाएं होंगी सील , आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित... निमय तोड़ने पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही... पुलिस अधीक्षक ने जनता से की अपील लॉकडाउन का पालन करें...

Wed Sep 23 , 2020
जिला गरियबांद में किया गया एक सप्ताह का कम्पलीट लॉकडाउन… जिले की सीमाएं होंगी सील , आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित… निमय तोड़ने पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही… पेट्रोलिंग फिक्स पाईंट व नाकेबंदी से रखी जाएगी निगरानी… पुलिस अधीक्षक ने जनता से की अपील लॉकडाउन का पालन करें…। गरियाबंद // कोविड़-19 कोरोना […]

You May Like

Breaking News