• Sat. Apr 5th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

संपत्ति विवाद : लाखों का समान गायब… TI ने एफआईआर नहीं की दर्ज… इंसाफ पाने किरायेदार ने आईजी से लगाई गुहार…

बिलासपुर, अप्रैल, 05/2025

संपत्ति विवाद : लाखों का समान गायब… TI ने एफआईआर नहीं की दर्ज… इंसाफ पाने किरायेदार ने आईजी से लगाई गुहार…

बिलासपुर में भाई बहन के बीच संपत्ति विवाद सामने आया है जिसमें किराएदार के कमरे का ताला तोड़ लाखों का समान गायब हो गया है। इस मामले में किरायेदार ने मकान मालिक के भाई पर समान गायब करने का आरोप लगाया है थाने में शिकायत की लेकिन तारबहार टीआई ने जांच किए बिना FIR दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित किरायेदार और महिला मकान मालिक इस मामले में आईजी और एडिशनल एसपी से भी मिल।कर जानकारी दे चुके है इसके बावजूद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है।

दिलचस्प बात यह है की जिस मकान मालिक के उपर चोरी का आरोप लगा है उस पर पर इसी तारबहार थाने मे बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के आदेश के बाद चोरी का मामला दर्ज हुआ था और अभी सभी आरोपी कोर्ट के आदेश के बाद जमानत मे बहार है। इस मामले मे तारबहार पुलिस ने पहले सीसीटीवी होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने से मना कर दिया था और जब फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कप्तान के पास फरियाद लगाई तब जाकर मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान भी आरोपियों द्वारा सबूत छुपाने के लिए कैमरे निकालने की करतुत कैद हुई थी।

मामला तारबहार के रामा मेग्नेटो माल के पास स्थित एक मकान का है जिसमें एक कमरे में गोदाम के लिए किराए में दिया गया है। जहाँ किरायेदार रमेश गहलोत और अर्चना लाल के बीच किराये का अनुबंध हुआ था। अर्चना लाल का अपने भाई अरुण लाल से पारिवारिक संपति को लेकर विवाद चल रहा है। 2024 के माह अक्टुबर मे इनके बीच विवाद हुआ था जिसके बाद एसपी के आदेश पर चोरी का मामला दर्ज होने के बाद गोदाम मे ताला लगा हुआ था। आवेदक रमेश का आरोप है की अरुण लाल ने बिना किसी से अनुमति लिए गोदाम का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया।  प्रार्थी का आरोप है की गोदाम के अंदर उसका आरो वाटर का लाखों का सामान रखा हुआ था जो अब चोरी हो गया है। प्रार्थी को ना तो इस मामले मे कोई नोटिस दिया गया था और ना ही गोदाम खाली करने की सूचना दी गई थी उसके बाद भी ताला तोड़कर उनका लाखों रु का समान गायब कर दिया गया।

वही इस मामले मे थाना तारबहार ने इस मामले को पारिवारिक संपति का मामला बताकर उन्हे थाने से चलता कर दिया, 1 अप्रैल से थाने मे न्याय नही मिलने पर प्रार्थी रमेश गहलोत ने इस मामले मे पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। वही कानून के जानकारों और पुलिस का भी मानना है की बिना किसी नोटिस और बिना किसी आदेश के किरायेदार के गोदाम का ताला तोड़ना गैरकानूनी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब आज उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद जब तारबहार पुलिस मौके पर पहुची उस दौरान भी महिला ने पुलिस से बहसबाजी करते हुए पहले शर्च वारंट दिखाने की भी धमकी दी थी।

दो दिन से चल रहे विवाद मे जो तारबहार पुलिस दो दिन पहले मीडिया के सामने ताला तोड़ने को गैरकानूनी बता कर समान चोरी होने पर मामला दर्ज करने की बात कह रही थी वही पुलिस आज पहले तो थाना मे समझौता करवाने मे जूटी नजर आई। पुलिस सूत्रों और प्रार्थी की माने तो अरुण लाल और उसकी पत्नी ने पुलिस के सामने समान उनके पास होने की बात भी कबूल की है लेकिन उसके बाद भी तारबहार पुलिस ने इस मामले मे चोरी का मामला दर्ज नही किया है । वही इस मामले मे तारबहार पुलिस किसी भी प्रकार की चोरी की घटना से साफ इंकार कर रही है । और किरायेदार के गोदाम का बिना अनुमति के ताला तोड़ने को जायज बता रही है।