एसडीएम कार्यालय के 2 बाबू तत्काल प्रभाव से निलंबित… कलेक्टर ने की कार्यवाही…
बिलासपुर, फरवरी, 26/2024
कलेक्टर ने बिलासपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ वाचक ग्रेड 3 और तखतपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ ग्रेड 2 बाबू को गंभीर लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दोनो को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आपको बता दे की उच्च न्यायालय, छ० ग० बिलासपुर में दर्ज प्रकरण डब्लूए क्रमांक – 88/2024 में पारित आदेश दिनांक 22-2-2024 के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर के न्यायालय के प्रकरणों के निरीक्षण के संबंध में गठित समिति के प्रतिवेदन क्रमांक 739/स्टेनो/अ०क0/2024 बिलासपुर दिनांक 25-2-2024 में वाचक की हैसियत से समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बिलासपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) की गंभीर लापरवाही पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर बिलासपुर ने समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बिलासपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) को छ०ग०सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम-9 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस निलंबन अवधि में समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 का मुख्यालय तहसील कार्यालय पचपेड़ी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

Author Profile

Latest entries
बिलासपुर09/03/2025अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…
चिकित्सा07/03/2025लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश… जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन, डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट…
बिलासपुर07/03/2025मैं जिंदा हूं मुझे मरा बता कोई और कर रहा नौकरी… एसईसीएल ने अपात्रों को दी भू अर्जन के बदले नौकरी, वास्तविक हितग्राही दर-दर भटक रहे…
Uncategorized07/03/2025अरपा भैंसाझार परियोजना भ्रष्टाचार : राज्य शासन ने राजस्व निरीक्षक साहू को किया बर्खास्त…
