एसडीएम कार्यालय के 2 बाबू तत्काल प्रभाव से निलंबित… कलेक्टर ने की कार्यवाही…
बिलासपुर, फरवरी, 26/2024
कलेक्टर ने बिलासपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ वाचक ग्रेड 3 और तखतपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ ग्रेड 2 बाबू को गंभीर लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दोनो को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आपको बता दे की उच्च न्यायालय, छ० ग० बिलासपुर में दर्ज प्रकरण डब्लूए क्रमांक – 88/2024 में पारित आदेश दिनांक 22-2-2024 के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर के न्यायालय के प्रकरणों के निरीक्षण के संबंध में गठित समिति के प्रतिवेदन क्रमांक 739/स्टेनो/अ०क0/2024 बिलासपुर दिनांक 25-2-2024 में वाचक की हैसियत से समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बिलासपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) की गंभीर लापरवाही पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर बिलासपुर ने समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बिलासपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) को छ०ग०सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम-9 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस निलंबन अवधि में समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 का मुख्यालय तहसील कार्यालय पचपेड़ी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
