नशे के कारोबारियों के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई ,, गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार ,,
2 तस्करों से 7 किलो गांजा व एक बिना नंबर की स्कूटी जप्त , कीमत लगभग 50000 व स्कूटी सहित कुल ₹80000 की संपत्ति जप्त ,,
जांजगीर से बिलासपुर करते थे गांजे की तस्करी , उड़ीसा से विभिन्न माध्यम से मंगाया करते थे मादक पदार्थ ,,
बिलासपुर // मस्तूरी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर मस्तूरी या आसपास के क्षेत्र में बिक्री किए जाने की संभावना है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव को जनकारी दी गई ।
अधिकारियों के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे तथा थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में दो टीम बनाकर सूचना के आधार पर टीम को आरोपियों की धरपकड़ करने ग्राम रिसदा भेजा गया । पुलिस को एक व्यक्ति पीठ में बैग लटका कर आता हुआ नजर आया , व्यक्ति ने पुलिस को देख वहां से भागने की कोशिश की उसे भागते देख पुलिस को उसपर शक हुआ और उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम चंद्राकर बताया जिसके पास बैग में रखे 4 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 28000 रु. है। आरोपी को हिरासत में लेकर कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसी तरह दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम ने ग्राम भनेशर के आगे आम रोड से चेकिंग पॉइंट में चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कूटी को रोक तलाशी ली गयी जिसमे स्कूटी की डिक्की से 3 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 22000 हुआ है । पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार रत्नाकर बताया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को विधिवत जप्त किया गया। उक्त दोनों प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस के द्वारा 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 7 किलोग्राम कीमती ₹50000, एक नग स्कूटी कीमती लगभग 30000 की जप्ती तथा दो आरोपी की गिरफ्तारी किया गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सीएस नेताम प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक कमलेश शर्मा मिथलेश सोनी तथा सुरेंद्र कौशिक की सराहनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपी …
विक्रम चंद्राकर उर्फ टिंकू पिता लक्ष्मी प्रसाद चंद्राकर उम्र 38 वर्ष निवासी गुड़ी पारा ग्राम परसदा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा ।
अजय कुमार रत्नाकर पिता श्री साहेब लाल रत्नाकर उम्र 36 वर्ष शौकीन ग्राम परसाही थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा ।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर03/12/2024बिलासपुर में भूमि सीमांकन विवाद : किसानों का आरोप प्रशासन की लापरवाही से सीमांकन में देरी… कलेक्टर के आदेशों को मातहत राजस्व अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां…
- Uncategorized03/12/2024जंगल में अवैध उत्खनन… फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की दबिश… 10 गाड़ियां राजसात… लंबे वक्त से जंगल में हो रहा था अवैध उत्खनन…
- बिलासपुर02/12/2024बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 03 दिसम्बर को महा रैली…
- प्रशासन01/12/2024सुबह 5 बजे खनिज विभाग की दबिश… लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार सहित कई घाटों में कार्रवाई… 2 हाइवा और 4 ट्रैक्टर जब्त…