• Wed. Jul 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…

बिलासपुर, जुलाई, 09/2025

आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…

बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को अलग अलग 11 जगहों पर कार्रवाई की है। रेड के दौरान मौके पर शराब बनाने व बेचने वाले 9 लोगों को पकड़ा। इनसे कुल 77 लीटर महुआ और देसी प्लेन शराब जब्त हुई। वहीं दो लावारिस प्रकरणों में कुल 115 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई है। अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। आबकारी की टीमों ने रतनपुर, मस्तूरी, सीपत और चकरभाठा इलाके में दबिश दी और 192 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। और 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है।

सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी के निर्देश पर मंगलवार की सुबह आबकारी की अलग-अलग टीमें फील्ड पर निकली थी। दरअसल जिले में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें आए दिन आ रही है, इसके मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम अभियान चला कर लगातार कार्रवाई कर रही है। आबकारी की टीम ने अलग अलग जगहों से शराब जप्त की है जिसमें राजकिशोर नगर से 44 और लिंगियाडीह से 42 शराब बोतल टीम ने पकड़ी है। इसके अलावा कपसिया खुर्द कोटा में 60 लीटर व जलसो में तालाब किनारे 55 लीटर महुआ शराब व 255 किलो लहान जब्त किया।

इन पर हुई कार्रवाई…

1.महादेव धनवर, हरदाडीह सीपत,

2.अजय सोनी, राजकिशोरनगर

3. संजू यादव, लीगियाडीह

4. पारथ जांगड़े, टिकरी मस्तूरी

5. रामप्रसाद, पंडाकापा

6. नंदलाल वर्मा, जलसो रतनपुर

7. रावेन्द्र वर्मा, सेमरताल

8. परमानन्द नेरसा, सेवार चकरभाठा

9. रवि विश्वकर्मा विद्याडीह मस्तूरी

10. कपसिया खुर्द कोटा में लावारिस 60 लीटर शराब व 225 किलो लहान व जलसो में तालाब किनारे 55 लीटर महुआ शराब मिला।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed