स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से पहाड़ काट मुरुम का अवैध उत्खनन… सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार कर रहा दोहन…
बिलासपुर, जून 22/2022
प्रदेश में खनिज का दोहन लम्बे समय से किया जा रहा है, नदियों से रेत निकालना हो या पहाड़ो को काट कर पत्थर चाहे कोयला हो या अन्य खनिज माफियाओं के द्वारा खुलेआम खनिज निकाला जा रहा है। बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में भी अब खनिज माफियाओ ने बिना अनुमति पहाड़ काट कर वहां से मुरुम और अन्य खनिज निकाला जा रहा है। रतनपुर के जुनाशहर के भेलवापार मार्ग पर मुरुम का बड़ा पहाड है यहां बिना अनुमति के खुदाई की जा रही है। सड़क निर्माण के नाम पर पहाड़ को जमीदोज किया जा रहा है। इस खुदाई को लेकर गंभीर आरोप भी लग रहें है। एसडीएम से शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

बिलासपुर जिले में प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते अवैध खनन जोरो पर है । विकास के नाम पर पर्यावरण की बली हर बार चढ़ाई जाती है । पहाड़ प्रकृति के लिए कितना अहम है फिर भी प्रतिबंध के बाद मुरुम का किस तरह से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ये रतनपुर में देखा जा सकता है। कुछ चीेेजें वास्तव में दिखाई नहीं देती जो अदृश्य है मगर इतनी बड़ी भर्राशाही अवैध उत्खनन की कई बार शिकायत हुई मगर प्रशासन बगूला भगत बन कर बैठा है । यदि पहाड़ ही नहीं होगा तो बादल रुकेगा कैसे बारिश कैसे होगी हवाओं को कैसे रोका जाएगा मगर अवैध खनिज माफियाओं के आगे प्रशासन बौना नजर आता है। कुछ लोग चंद रुपयों के लिए प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचा रहें है वही हर बार की तरह खनिज अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की बात कह रहे है। अब देखना होगा कि पर्यावरण के प्रति जिमेदार अधिकारी कब अपनी जिमेदारी निभाते है और कब तक इस तरह से हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगा पाते है या हर बार की तरह सिर्फ खानापूर्ति करने अपना पल्ला झाड़ लेते है।

ये कहना गलत है कि शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती जहां से भी हमें शिकायत मिलती है हम तत्काल कार्यवाही करते है। मुरुम हो या अन्य खनिज अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग ने 30 से 35 प्रकरणों में कार्यवाही की है जिसमे 18 लाख के आसपास फाइन भी किया गया है रतनपुर का मामला संज्ञान में आया है इस पर भी तत्काल जाँच कर कार्यवाही की जायेगी। दिनेश मिश्रा जिला खनिज अधिकारी
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…