• Wed. Jan 8th, 2025 3:04:41 PM

News look.in

नज़र हर खबर पर

आवास योजना में लापरवाही पर सीएमओ को शो काॅज नोटिस…

आवास योजना में लापरवाही पर सीएमओ को शो काॅज नोटिस…

बिलासपुर, जनवरी, 31/ 2023

मल्हार नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार बंजारे को आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज उन्हें नोटिस जारी कर 1 फरवरी को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पात्र लोग मल्हार में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा एवं आवास के लिए आवेदन किये हुए हैं। वे सब आज सामूहिक रूप से साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। नगरपालिका के सीएमओ का दायित्व है कि वे नगर पंचायत स्तर पर आवष्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कराकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। किन्तु राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना में उनके द्वारा लापनवाही एवं शिथिलता बरती गई ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed