रेत चोरो पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाई… 2 पोकलेन, 5 हाइवा, 3 ट्रैक्टर जप्त…
बिलासपुर, फरवरी, 20/2023
खनिज विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह सेन्दरी, निरतु और घुटकू रेत खदान क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए पांच हाइवा, दो पोकलेन और तीन ट्रैक्टर जब्त किया है। खनिज अमले ने जब्त किए गए दोनो पोकलेन को सील कर कोनी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही लिखित शिकायत किया है कि पोकलेन को मौका से हटाए या लेकर भागने की सूरत में अमानत में खयानत का अपराध दर्ज किया जाए। इसके अलावा सभी हाइवा और ट्रैक्टर को भी थाना के हवाले कर दिया है।
खनिज विभाग टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अरपा तट सथित सेन्दरी, निरतु और घुटकू क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दो पोकलेन समेत पांच हाइवा और तीन ट्रैकर बरामद किया है। सभी वाहनों को खनिज विभाग की टीम ने रेत परिवहन करते और नदी में खुदाई करते हुए पकड़ा है। मामले में खनिज अधिकारी डॉ.डीके मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर सुबह तुर्काडीह, सेन्दरी, घुटकू, निरतु और कछार क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मौके से पांच हाइव, दो ट्रैक्टर समेत दो पोकलेन मशीन बरामद किया गया है।
कार्रवाई के दौरान बरामद पोकलेन को सील कर दिया गया है। पोकलेन को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है। पुलिस को लिखित में बताया गया है को सील किए गए पोकलेन को बिना खनिज विभाग के आदेश पर यदि छेड़छाड़ किया जाता है तो अमानत पर खयानत धाराओं के तहत संबधित आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए। जब्त हाइवा और ट्रैक्टर को भी पुलिस थाना कोनी में खड़ा किया गया है।
जप्त वाहन मालिक के नाम…
CG10C5482- गुलाब सोनकर
CG15AC2196 – गुलाब सोनकर
CG10C7173- अनिल सिंह चौहान, दीपक उपाध्याय और सौरभ पांडे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…