• Sat. Jul 12th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

उधारी में अंडा नहीं मिलने से नाराज युवको ने कर्मचारी का किया अपहरण… 3 आरोपी गिरफ्तार…

उधारी में अंडा नहीं मिलने से नाराज युवको ने कर्मचारी का किया अपहरण… 3 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर, अप्रैल 21/2023

बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी के रहने वाले एक युवक को कार में 3 युवक जबरदस्ती उठा कर मुक्तिधाम ले गए और मारपीट की उधारी में अण्डा ना देने को लेकर युवको के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद नाराज युवको ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हालाँकि पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर से युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 20 अप्रैल के शाम 5.30 बजे के आसपास मोबाईल से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरतोरी के योगेश वर्मा पिता उत्तरा कुमार वर्मा उम्र 22 साल निवासी बरतोरी को कुछ अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती बोलेरो वाहन में अपहरण कर ले गये है। सूचना पर तत्काल थाना बिल्हा पुलिस टीम रवाना किया गया। सूचना के आधार पर ग्राम बरतोरी अमलडीहा के लोगो से बोलेरो के संबंध में पुछताछ करने पर ग्राम कोहरौदा तरफ जाने की जानकारी मिली। तब पुलिस की टीम ने ग्राम कोहरौदा नदी किनारे मुक्तीधाम के पास जाकर घेराबंदी की। यहां से अपहृत योगेश वर्मा को सकुशल आरोपी दीपक चतुर्वेदी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी दीपक चतुर्वेदी के अन्य साथी पुलिस को देखकर भाग गये। प्रार्थी योगेश वर्मा आरोपी दीपक चतुर्वेदी व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को साथ थाना लेकर आये। योगेश वर्मा व आरोपी से पुछताछ पर पता चला कि प्रार्थी योगेश वर्मा ग्राम बरतोरी में बिरयानी सेंटर में काम करता है। आरोपी अपने साथियों के साथ 20.04.2023 को उधारी में अंडा लेने गया था जिसे प्रार्थी ने मना किया था। उसी बात पर दीपक चतुर्वेदी और उसके साथियों ने दिनांक 20.04.23 को शाम करीबन 5.30 बजे अपने बोलेरो वाहन CG 10 BL 0634 में जबरदस्ती रोड से उठाकर ग्राम कोहरौदा नही किनारे मुक्तीधाम के पास ले जाकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ, मुक्का, बेल्ट, डंडा से मारपीट कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 187/2023 धारा 365, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा अपहरण करने वाले फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देेश पर और पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महोदय सी.डी. लहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर अन्य फरार आरोपियों की पता साजी हेतु टीम रवाना किया। प्रकरण के अन्य फरार अरोपी 1.राहूल कुमार भास्कर पिता तोष कुमार भास्कर उम्र 21 साल 2. परमेश्वर भारद्वाज पिता कमुद राम भारद्वाज उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोहरौदा थाना बिल्हा को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे सउनि धमेंद्र यादव, प्र आर रूपेश कुमार तिग्गा, खेम सिंह श्याम, आरक्षक – संतोष मरकाम, गोवर्धन शर्मा, रंजीत खलखो, दिनेश कुमार पटेल, शत्रुहन जगत डायल-112 के आरक्षक सोमेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी…

1.दीपक कुमार चतुर्वेदी पिता जगजीवन चतुर्वेदी उम्र 23 साल
2.राहूल कुमार भास्कर पिता तोष कुमार भास्कर उम्र 21 साल
3.परमेश्वर भारद्वाज पिता कमुद राम भारद्वाज उम्र 22 साल सभी निवासी ग्राम कोहरौदा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *