चुनाव से पहले फिर ED और IT की रेड… बड़े कारोबारी, IAS अधिकारी के ठिकानों पर छापा… अलग अलग शहरों में चल रही कार्यवाई…
बिलासपुर, जुलाई, 21/2023
छत्तीसगढ़ में आज तड़के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आई.टी. और ई.डी. की टीम ने छापामार कार्रवाई की हैं। सुबह-सुबह आईएएस अधिकारी, कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि आईटी और ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर सहित रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा में रेड की कार्रवाई की हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी का छापा आईएएस रानू साहू व उनके आईएएस पति जेपी मौर्या के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कॉलोनी में पड़ा है। कोरबा के निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, किरण कौशल, सुनील रामदास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल और भाजपा के दिग्गज नेता के यहां छापा पड़ा है। गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर ईडी और आईटी की धमक से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम ने कोयला लेवी व डीएमएफ से जुड़े कार्यो को लेकर कई अफसरों के घर में छापामार कार्रवाई की हैं। बताया जा रहा है कि ईडी रायपुर के देशबन्धु कॉम्प्लेक्स, अमलीडीह स्थित लाविस्टा के साथ बिलासपुर के अंबा प्लाजा, रामा वैली, विनोबा नगर और कोरबा में भी कार्यवाही कर रही है।
जानकारी हो कि आईटी टीम की भी रायपुर,बिलासपुर के लोहा, पॉवर कोयला कारोबार से जुड़े 4 समूह के यहां छापे जारी है। उनके अलग-अलग 13 ठिकानों से एक करोड़ रुपए बरामद की है। उसमें से 40 लाख रुपए सीज किया है। इसके साथ ही इनके यहां से मिले ज्वेलरी की वैल्युएशन निकाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों के यहां से बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग के अलावा कच्चे में कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के यहां से जमीन खरीदी के दस्तावेज मिले हैं, उनके द्वारा कैश में जमीन खरीदने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों तथा रेलवे ठेका से जुड़े ठेकेदारों द्वारा हवाला से लेन-देन करने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगी है। इन लोगों द्वारा कच्चे में लेन-देन की राशि हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने की जानकारी आयकर अफसरों को मिली है। वही आयकर टीम ने मंगलवार को मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी तथा दुर्ग, धमतरी, महासमुंद तथा बिलासपुर में आधा दर्जन से ज्यादा राइस मिलरों के 16 ठिकानों में छापे की कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई की जद में छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा भी आए हैं। अब तक की छापे की कार्रवाई में आईटी की टीम ने दो करोड़ रुपए बरामद की है, इनमें से 40 लाख रुपए सीज किया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…