बिलासपुर // दीपावली की दूसरी रात हुंडई चौक सरकंडा में युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले छठवें हमलावर विप्लव तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया जो कि मामले का मास्टरमाइंड था।घटना के अनुसार 28 अक्टूबर की रात 8:30 बजे हर्षित राई अपने मित्रों के साथ पुराने अरपा पुल,हुंडई चौक, सरकंडा के पास खड़ा था उसी बीच मोटरसाइकिलों में आए 8-10 लोगों ने मिलकर राड, तलवार, लाठी आदि से हर्षित पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में घायल हर्षित लहूलुहान होकर गिर पड़ा था जिसे मृत समझकर हमलावर छोड़कर भाग गए थे। सरकंडा पुलिस ने धारा 294,506, 307, 34 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि छठवां आरोपी विप्लव तिवारी की गिरफ्तारी सोमवार सुबह हुई। योजनाबद्ध तरीके से किए गए इस हमले का विप्लव तिवारी मास्टरमाइंड बताया जाता है। पुलिस के अनुसार उसे सोमवार की सुबह महाराणा प्रताप चौक से तब गिरफ्तार किया गया जब वह किसी युवती को छोड़ने स्कार्फ से चेहरा छिपाकर पहुंचा था। पुलिस ने विप्लव तिवारी से हमले में प्रयुक्त लोहे का राड और स्कार्फ बरामद किया गया है। इस मामले के तीन और आरोपी समीर खान, शुभम मिश्रा,मनोज जज्ञासी अभी भी फरार हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”