बिलासपुर // भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बी.पी.एल.श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम दांत बत्तीसी, नजर, पावर के चश्में, ट्रायपाड, टेट्रापाड, व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक इत्यादि उपकरणों को निःशुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। जिले में इन उपकरणों को प्रदाय करने के लिये वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण शिविर मरवाही विकासखंड क्षेत्र हेतु 9 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से सद्भावना भवन गुरूकुल जनपद पंचायत गौरेला में, तखतपुर, कोटा, मस्तूरी विकासखंड क्षेत्र हेतु 10 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से तिलक नगर वार्ड, सामुदायिक भवन, छत्तीसगढ़ भवन के पास बिलासपुर में तथा बिल्हा विकासखंड क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र हेतु 11 दिसंबर 2019 को प्रातः 10 बजे तिलक नगर वार्ड, सामुदायिक भवन, छत्तीसगढ़ भवन के पास बिलासपुर में आयोजन किया जायेगा।
परीक्षण शिविर में बी.पी.एल.कार्ड, सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड का प्रमाण पत्र जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो, दुर्बलता प्रमाण पत्र जो कि जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटीजन की जन्म तिथि का उल्लेख हो तथा एक पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होने कहा गया है। शिविर आयोजन हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग बिलासपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
