बिलासपुर, अगस्त, 31/2024
राज्यपाल ने विकास एवं अन्य गतिविधियों पर अधिकारियों की ली बैठक… फ्लैगशिप योजनाओं का आमजनों को मिले शत-प्रतिशत लाभ: राज्यपाल रमेन डेका…
राज्यपाल रमेन डेका ने बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान मंथन सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों से विकास एवं अन्य गतिविधियों पर बैठक लेकर उनसे सामान्य परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन मानस को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। राज्यपाल ने जल संरक्षण एवं जल संचयन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, परंपरागत एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, टी.बी उन्मूलन आदि विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ थीम पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि जिले के स्कूल, कॉलेज सहित समस्त शासकीय संस्थाओं में पौधा वितरण कर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं वन संवर्धन के लिए जिले में 08 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। इसके साथ-साथ महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को भी पौधा वितरण कर पेड़ लगाने एवं उनकी उचित देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्यपाल ने कृषि विभाग के अधिकारी से परंपरागत कृषि एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, फसल बीमा आदि विषयों पर की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर जिले के प्रगतिशील किसानों को चिन्हांकित कर उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करें ताकि बीमा योजना का शत प्रतिशत लाभ उन्हें मिल सके।
राज्यपाल ने जिले में टीबी उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों एवं प्रगति के संबंध में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में टीबी की उपचार सफलता दर 90 प्रतिशत से अधिक है। कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि जिले में टीबी उन्मूलन के लिए निक्षय पोषण योजना चलाई जा रही है। राज्यपाल श्री डेका ने टीबी उन्मूलन के लिए बेहतर मॉनिटरिंग करने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। रेडक्रॉस के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने समय-समय पर चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स पेडलिंग के कारण युवा काफी प्रभावित हो रहा है इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें तथा नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें। एसपी श्री रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में समुदायिक पुलिसिंग एवं जागरूकता अभियान के जरिए नशे एवं सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे हैं।
राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य आधारभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कहीं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में सहकारी गतिविधि बढ़ाने के लिए भी कहा ताकि अंचल में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाते हुए मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा बेहतर नवाचार के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में एनसीसी के कमाण्ड अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामप्रसाद चौहान, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…