कोरबा, दिसंबर, 31/2024
बिज़नस न्यूज़ (सत्यम यादव, संवाददाता)
गोपीचंद सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर लॉटरी ड्रॉ: ग्राहकों पर इनामों की बौछार… 19 विजेताओं को मिले उपहार…
कोरबा जिले के दीपका थाना चौक स्थित गोपीचंद सर्विस स्टेशन फ्यूल सेंटर में आयोजित मासिक लॉटरी ड्रॉ में 19 लोगों को उपहार मिला है। इस महीने के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार वॉशिंग मशीन धरम सिंह को, द्वितीय पुरस्कार साउंड सिस्टम राज कुमार रातें को, और तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर राकेश केवर्थ को मिला है इसके अलावा 8 लोगों को आयरन और 8 लोगों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सूची…
पुरस्कार वितरण समारोह में गोपीचंद सर्विस स्टेशन के संचालक ललित बोबडे विजेताओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया की ₹250 या अधिक के पेट्रोल भरवाने पर ग्राहकों को कूपन दिया जाता है। इन कूपनों के माध्यम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है, जिसमें विजेताओं को विशेष इनाम मिलते हैं।
कार्यक्रम की जानकारी पंप के मैनेजर सत्यम यादव और केशर खान ने बताया कि लॉटरी ड्रॉ हर महीने के अंतिम दिवस शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। कूपन वितरण जनवरी महीने में 5 तारीख को फिर से शुरू किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…