बिलासपुर, जून, 15/2025
गांव में लड़की से मिलने पहुंचे युवक को खंभे में बांध कर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल… मुखबिरी के शक में विवाद गहराया… मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी…
रायपुर के खपरीडीह में एक युवक परमेश्वर साहू की पिटाई का मामला सामने आया है। परमेश्वर का खपरीडीह गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी गांव के युवकों को लग गई। इन युवकों का परमेश्वर के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था, जो पत्थर खदान में ट्रैक्टर जब्त होने के बाद और बढ़ गया था। यह मामला प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट का है, जिसमें एक युवक परमेश्वर साहू को खपरीडीह के युवकों ने बुरी तरह पीटा। जब परमेश्वर अपनी प्रेमिका से मिलने खपरीडीह गया, तो गांव के युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की।
घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने एक आरोपी यशवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल और पुलिस टीम को लगाया है। मारपीट करने वाले लोगों के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।
मारपीट का वीडियो वायरल एसपी भावना गुप्ता ने लिया संज्ञान…
इसी बीच मारपीट करते युवक का वीडियो एसपी बलौदाबाज़ार-भाटापारा भावना गुप्ता के संज्ञान में आया उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस संबंध में एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है ,अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल के साथ ही टीम को लगाया है। संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश बनी विवाद का कारण…
प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश ने विवाद रूप ले लिया। ग्राम कुम्हारी युवक परमेश्वर साहू और खपरीडीह के युवकों यशवंत पटेल सहित अन्य का पहले से विवाद चल रहा है। आरोपी युवक और पीड़ित परमेश्वर पत्थर खदान में ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करते हैं। कुछ दिन पहले आरोपियों का ट्रैक्टर खनिज विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया था। इन लोगों को आशंका थी कि परमेश्वर ने ही खनिज विभाग के अधिकारियों से मुखबीरी की होगी। इसके बाद ही माइनिंग अधिकारियों ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद इन लोगों का आपस में विवाद बढ़ गया था और एक दूसरे से रंजिश रखने लगे थे। 12 जून को जब परमेश्वर खपरीडीह गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया। इसी दौरान युवकों ने परमेश्वर को अपने ही गांव की लड़की से मिलते हुए देख लिया। इसके बाद परमेश्वर को गांव के यशवंत पटेल, केवल केंवट, गया पटेल, दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसे एक बांधकर बेल्ट और डंडे से मारपीट की और मौके से फरार हो गए ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर26/01/2026प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, बिलासपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने की मुख्यमंत्री में मुलाकात…
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
