• Mon. Oct 27th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त

बिलासपुर, अक्टूबर, 27/2025

खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एंव उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन मे जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा सिरगिट्टी,सरवानी, काठा कोनी, कपसिया कला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ पिरय्या क्षेत्र से 01 ट्रेक्टर ट्राली,01 हाइवा व 01 जे सी बी मिट्टी का अवैध उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर थाना सिरगिट्टी व जाँच चौकी लावर की अभिरक्षा मे रखा गया है।कपसिया कला क्षेत्र से 04 ट्रैक्टर ट्राली व 01 जे सी बी मुरुम का अवैध खनन व परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर थाना कोटा की अभिरक्षा मे रखा गया है। इस प्रकार कुल 08 वाहनों को अवैध खनन व परिवहन करते पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत बरामद किया गया है। खनिजों के अवैध खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा निगरानी और लगातार कार्रवाई जारी है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor