कोरबा // छत्तीसगढ़ में भी अब कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ के हॉट स्पॉट कटघोरा से एक बड़ी खबर सामने आई थी। जिसमे 7 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। लेकिन 12 घंटो के भीतर ही इस इलाके में फिर से 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि कोरबा कलेक्टर ने की है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है। जिनमें से 10 के उपचार के बाद ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।
ये चारों नए मरीज पुरूष है इन मरीजो के सामने आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है और नए सभी 19 मामले कटघोरा से ही सामने आए हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही कटघोरा से 15 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। फिलहाल कटघोरा के चारों संक्रमितों को रायपुर एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस बड़ी खबर ने कटघोरा सहित पूरे प्रदेश के लोगो की नींद उड़ा दी है।
बतादें की कल रात मिले 7 मरीजों में और आज मिलने वाले 4 कोरोना पेशेंट सभी कटघोरा के मस्जिद मोहल्ले के ही है जिन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया था,आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है ।।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
