एक बार फिर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के “हाथ” निराशा ही लगी है ,,
बिलासपुर // प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन 15 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने का निर्णय लिया है उनमें बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे का नाम नहीं है। इस तरह बिलासपुर शहर के विधायक और शिक्षाविद शैलेश पांडे का दामन एक बार फिर खाली ही रह गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में संसदीय सचिव पद के लिए जिन 15 नामों को हरी झंडी दी गई है उनमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मि आशीष सिंह का नाम प्रमुखता से शामिल है। लेकिन वहीं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है।
मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव पद के लिए जिन 15 नामों को अपनी मंजूरी दी है उन सभी को भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4:00 बजे अपने रायपुर निवास में आयोजित समारोह में पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में होने वाले एक समारोह में जिन विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाने जा रहे हैं। उनमें द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…