एक बार फिर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के “हाथ” निराशा ही लगी है ,,
बिलासपुर // प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन 15 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने का निर्णय लिया है उनमें बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे का नाम नहीं है। इस तरह बिलासपुर शहर के विधायक और शिक्षाविद शैलेश पांडे का दामन एक बार फिर खाली ही रह गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में संसदीय सचिव पद के लिए जिन 15 नामों को हरी झंडी दी गई है उनमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मि आशीष सिंह का नाम प्रमुखता से शामिल है। लेकिन वहीं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है।
मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव पद के लिए जिन 15 नामों को अपनी मंजूरी दी है उन सभी को भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4:00 बजे अपने रायपुर निवास में आयोजित समारोह में पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में होने वाले एक समारोह में जिन विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाने जा रहे हैं। उनमें द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…