गाँव में घुप्प अंधेरा, लोनर हाथी ने तोड़ी दीवार
संसाधनविहीन ग्रामीणों ने शोर मचाकर खदेड़ा …
कोरबा // कोरबा तहसील क्षेत्र के ग्राम जिल्गा में शनिवार रात लोनर (दल से बिछड़े) हाथी ने बस्ती में घुस कर जमकर उत्पात मचाया। यहां के प्राथमिक शाला का आहाता भी तोड़ा। ग्रामीणों ने शोर मचाया तब जाकर लोनर हाथी जंगल की ओर भागा। रात भर ग्रामीणो ने हाथी के भय से रतजगा किया। ग्रामीणों ने बताया कि लोनर हाथी शनिवार को आधी रात बस्ती में घुस आया था और बाड़ी की तरफ उत्पात मचा रहा था। हाथी को भगाने के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं था तब शोर मचा कर लोनर हाथी को जंगल की तरफ बड़ी मुश्किल से खदेड़ा जा सका। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिल्गा गांव सहित आसपास बस्ती में शनिवार को रात भर बिजली गुल रही और रविवार को भी सुबह तक बिजली नही आई। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आये दिन यह हालात बनते रहते हैं जिससे अंधेरे में जंगली जानवरों से रक्षा कर पाना और उन्हें खदेड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। यह गांव भी हाथी प्रभावित है लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
शाम ढलते ही बस्ती में घुस आते हैं जंगली जानवर …
बताया गया कि जिल्गा में बीते शनिवार रात को बिजली गुल होने के कारण अंधेरा पसरा हुआ था इसी वजह से हाथी व अन्य जंगली जानवर गांव/ बस्ती में घुस आते है। बिजली रहती है तो रोशनी की वजह से जानवर बस्ती के आसपास नहीं आते और बाहर ही बाहर से निकल जाते हैं। रोशनी होने से ग्रामीणों को अपनी रक्षा करने के उपाय करने में आसानी होती हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized20/11/202526 दिन बाद एक्शन: छात्र अर्सलान की संदिग्ध मौत पर सुरक्षा अधिकारी-वार्डन पर अपराध दर्ज…
अपराध20/11/202555 लाख का सौदा, 53.24 लाख लेने के बाद भी आधी जमीन! बाकी 24 डिसमिल दूसरे को बेचने की तैयारी…
Uncategorized19/11/2025आरआई पदोन्नति घोटाले पर EOW–ACB की बड़ी कार्रवाई: रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में एक साथ छापे, सूरजपुर के आरआई अभिषेक सिंह से पूछताछ जारी
Uncategorized18/11/2025आदिवासी समाज को भाजपा ही दे रही उनका हक, कांग्रेस ने हमेशा किया वोट बैंक की तरह इस्तेमाल: देवलाल ठाकुर
