जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर सेक्टर में IG पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी चारू सिन्हा …
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए की जिम्मेदारी पहली बार किसी महिला अधिकारी के हाथों में सौंपी गई है। सीआरपीएफ ने चारु सिन्हा को श्रीनगर सेक्टर का इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) नियुक्त किया है। 1996 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्हे श्रीनगर सेक्टर का आईजी बनाया गया है। श्रीनगर की आईजी से पहले चारु सिन्हा सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी थीं। और नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुवाई कर चुकी हैं। उनके नेतृत्व में विभिन्न नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए। बाद में उन्हें सीआरपीएफ, जम्मू में बतौर आईजी स्थानांतरित कर दिया गया था। सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) एपी माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी रहे हैं। इस सेक्टर की शुरुआत 2005 में हुई थी। अब तक कभी भी यहां पर आईजी के रूप में महिला अफसर की तैनाती नहीं हुई थी। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और तीन महिला कंपनी आती है। इसके अलावा श्रीनगर सेक्टर का ग्रुप सेंटर-श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है। अब इन इलाकों में होने वाले सभी ऑपेशन में चारू सिन्हा हेड करेंगी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…