जिसके नाम का हो गया था अंतिम संस्कार…सामने आकर बोली…मैं जिंदा हूं …
वैशाली // रेप और हत्या के जिस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, उस मामले में पुलिस के सामने मृतक लड़की का वीडियो आ गया जिसमें लड़की ने खुद के जिंदा होने की बात कही है. यह सनसनीखेज मामला बिहार के वैशाली जिले का है. दरअसल, वैशाली जिले के रहिमापुर में बीते 22 अगस्त को बाकरपुर के रहने वाले पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई थी. अगले दिन एक लड़की का शव बरामद हुआ, जिसमें रेप के बाद हत्या की आशंका थी. शव की पहचान मिटाने के लिए शव को तेजाब से जलाया गया था. शव के मिलने के बाद पुलिस, हत्या की एफआईआर दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई थी. लेकिन इस मामले में जिस मेनका के शव को बरामद कर पुलिस अपहरण और हत्या की तफ्तीश में थी, उसने एक वीडियो जारी कर खुद के जिंदा होने की बात कही है. पुलिस ने जिस मेनका का पोस्टमॉर्टम करवाकर हत्या की एफआईआर दर्ज की थी, उसका परिवार वालों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था. वो लड़की अब 10 दिन बाद सामने आई है ।
वीडियो में लड़की मेनका ने साफ किया कि उसने अपनी मर्जी से घर से भागकर शादी कर ली है और उसके पिता और घर वालों ने झूठा केस बनाने के लिए हत्या का मामला बनाया है. लड़की ने वीडियो में बताया कि उसने अपने घर वालों को भी फोन कर बताया कि मैं जिंदा हूं लेकिन उन लोगों ने केस कर दिया और मेरा अंतिम संस्कार भी कर दिया. अब मृतक लड़की के सामने आने और उसकी सफाई देने के बाद पुलिस एक बार फिर उलझ गई है. लड़की का न केवल अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. बल्कि एक लड़की का शव भी बरामद हुआ था. पुलिस अब तक उस शव को मेनका का शव मानकर ही जांच में जुटी थी. पुलिस अब पूरे मामले की शुरुआत से नए सिरे से जांच कर सच्चाई सामने लाने में जुट गई है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…