शराबी युवक ने की युवती से छेड़छाड़….मां से गाली-गलौच… आरोपी गिरफ्तार…
पामगढ़ // शराब के नशे में युवक ने की युवती से छेड़छाड़ बीच बचाव करने आयी युवती की मां से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक पीडि़ता दिनांक 16 सितंबर को सुबह घर के बगल के बोरिंग में पानी लेने गयी थी वहीं पर गांव का जयपाल खरे बोरिंग के पास आया जो शराब के नशे में था युवती को देख गाली गलौच करने लगा, युवती के द्वारा गाली देने से मना करने पर जयपाल ने बोला की तुझे बेईज्जत करूंगा कहकर युवती के हाथ को पकड़ कर छेड़छानी करने लगा, आवेदिका के द्वारा जोर से चिल्लाने पर घटना को देखकर युवती की मां आयी तो उसे गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते धकेल कर जमीन पर नीचे गिरा दिया जिससे उसकी मां को भी चोटें आयी है, पीडि़ता के लिखित रिपोर्ट पर अप.क्र. 385/20 धारा 294, 506, 323, 354 भादवि 08 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर शपारूल माथुर (भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह (रापुसे) को अवगत कराया गया जो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक मुखबिर सूचना पर जानकारी मिली की आरोपी जयपाल खरे अपने घर ग्राम मेकरी में है कि सूचना पर आरोपी की घेरा बंदी कर पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसके विरुद्ध पीडिता, गवाहों के कथन एवं आरोपी के जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी जयपाल खरे पिता छत्तु खरे उम्र 35 साल साकिन मेकरी दिनांक 23.09.2020 के 12.00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक रजत कुमार नाग थाना प्रभारी पामगढ़ एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…