महिला ठेकेदार के घर हुई चोरी मामले में फरार युवक गिरफ्तार… 12 लाख नगद और चांदी के जेवर जप्त… 1 अभी भी फरार…
बिलासपुर, मई, 29/2023
सिविल लाइन थान क्षेत्र के अभिषेक नगर में रहने वाली महिला ठेकेदार के घर मे 21 मई को चोरी हुई थी जिसमे पीड़ित ने 20 हजार नगद और जेवर की रिपोर्ट लिखवाई थी लेकिन चोरो के पकड़े जाने के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ था चोरो के पास से 41 लाख 20 हजार नगद और 3 लाख के करीब गहने जप्त हुए थे इसमें पुलिस ने 7 लोगो को गिरफ्तार किया था और 2 लोग फ़रार थे जिसकी तलाश की जा रही थी जांच के दौरान फरार आरोपियों में से 1 युवक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 12 लाख 38 हजार नगद और आधा किलो चांदी के जेवर जप्त हुआ है। इस मामले में ए.सी.सी.यु. टीम व सिविल लाईन पुलिस ने मिलकर कार्यवाही की है।
आपको बतादे की अभिषेक नगर की रहने वाली श्रीमती सरजोनी साहू ने 21 मई को अपने परिवार के साथ बबल्स वाटर पार्क गये हुये थे उसी दौरान तीन नकाबपोश आरोपियों द्वारा इसके मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। जिसकी रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में विवेचना दौरान विवेचना दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम तैयार कर आरोपियों का पतासाजी किया गया। प्रकरण में पूर्व में सात आरोपियों से नगदी रकम 41,20000 रूपये एंव सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, फरार शेष आरोपियो की तलाश लगातार जारी थी।
इसी कड़ी मे फरार आरोपी सतीश कश्यप उर्फ गोलु कश्यप का पतातलाश किया जा रहा था, जो अन्य आरोपियो के गिरफ्तार हो जाने से अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था। जिसके संबंध में तकनिकी जानकारी एकत्र की गई, जिसके दीगर प्रदेश मध्यप्रदेश जबलपुर में अंतिम ठिकाना होने की सूचना प्राप्त हुई कडिया जोडते हुयेए पुलिस टीम जबलपुर म0प्र0 रवाना हुई, जो आरोपी द्वारा अपना मोबा. बंद कर लिया गया था कोई पता नही चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से रात-दिन एक कर आरोपी सतीश कश्यप का पतातलाश किया गयाए जो पतातलाश दौरान आरोपी अर्न्तराज्यीय बस स्टैण्ड जबलपुर में छिपा पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडकर हिरासत में लेकर थाना लाा गया पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोर किये गये रकम को अपने घर पर राना एवं कुद रकम व जेवर मुकेश कोरी को देना बताया आरोपी की निशानदेही पर कार क्रमांक सीजी 10 ए.जे. 9604 एवं नगदी रकम 12 लाख 38 हजार रू. एंव चांदी का जेवर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है पतासाजी एवम विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी…
01 सतीश कश्यप उर्फ गोलू पिता निवासी नेवसा नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02 मुकेश धुरी पिता राधेश्याम धुरी उम्र 26 साल निवासी नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बरामद संपत्ति:
01. 12 लाख 38 हजार रूप
02. चांदी का करधन लगभग 500 ग्राम ।
03. कार क्रमांक सीजी 10 ए.जे. 9604
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…