• Wed. Dec 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

ACB Raid Chattisgarh : जिला शिक्षा अधिकारी आए एसीबी की राडार में… तड़के सुबह टीम ने दी दबिश…

बिलासपुर, अगस्त, 03/2024

ACB Raid Chattisgarh : जिला शिक्षा अधिकारी आए एसीबी की राडार में… तड़के सुबह टीम ने दी दबिश…

प्रदेश में आज फिर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई हुई है।
इस बार बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू रडार में आए है। उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत पर एसीबी की टीम ने तड़के पौने 6 बजे बिलासपुर के उनके नूतन चौक स्थित निवास पर और कवर्धा के घर पे एक साथ छापा मार है। जहां सुबह से पूछताछ और दस्तावेज खंगाल जा रहे थे। इस बार एसीबी टीम ने स्थाई पुलिस को कोई जानकारी और मदद नहीं ली है। इस मामले में किसी को भनक तक नहीं लगी है। बिलापसुर में डीईओ साहू एसीबी की टीम ने पूछताछ कर छोड़ दिया है और टीम वहा से रवाना हो गई है हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है की टीम को छापे में क्या मिला और उन्हें क्यों छोड़ दिया गया।

You missed