बिलासपुर, अक्तूबर, 26/2024
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा महिला एवं बाल विकास कार्यालय… जमकर की नारेबाजी… देर रात काम कराने, अधिकारी पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का लगाया आरोप…
कलेक्टर अवनीश शरण ने शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से 30 नवंबर तक विभागीय समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी 05 साल तक के समस्त बच्चों एवं 30 पंजीकृत गर्भवती / शिशुवती माताओं का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
लेकिन इसके उलट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात महिला एवम बाल विकास विभाग कार्यालय में नारेबाजी कर जमकर हंगामा मचाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान कार्ड बनाने दिए गए काम में देर शाम तक काम कराने का भी आरोप लगाया है।महिलाओ का कहना है कि अगर अधिकारी के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी तो समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
बतादें की सभी महिलाएं आंगनबाड़ी के काम के अलावा शासन के विभिन्न योजनाओं पर काम करती है,बात निर्वाचन संबंधी कार्यों की हो या भी आयुष्मान कार्ड की उन्हें घर घर जाना पड़ता है। अभी आयुष्मान कार्ड के लिए नूतन चौक में देर रात तक प्रशिक्षण दिए जाने बुलाया जा रहा है, जिसके कारण उनके पारिवारिक कार्य में प्रभाव पड़ रहा है, प्रशिक्षण के नाम पर रोज रात तक प्रशिक्षण केन्द्र में रोके रखने और अभद्रता पूर्ण बात करने से नाराज दो दर्जन से भी अधिक आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने कल रात महिला एवम बाल विकास विभाग कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया, महिलाओं के हंगामा करने की सूचना पर महिला एवम बाल विकास अधिकारी सुरेश सिंह कार्यालय पहुंचे, मीडिया से बातचीत कर बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं का प्रशिक्षण चल रहा है, इसका लास्ट में हुआ इसलिए कुछ कंफ्यूजन है , उन्हें समझाया गया है।
सरेश सिंह (जिला अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग)
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
