• Sat. Nov 23rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अटल यूनिवर्सिटी : कुलपति कार्यालय का घेराव… छात्र-छात्राओं ने की जमकर की नारेबाजी… 3 सूत्रीय मांग…

अटल यूनिवर्सिटी : कुलपति कार्यालय का घेराव… छात्र-छात्राओं ने की जमकर की नारेबाजी… 3 सूत्रीय मांग…

बिलासपुर, जून, 23/2023

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के छात्र छात्राओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, ज्ञात हो कि पिछले दिन ही शिक्षण विभाग के कुछ विभागों के टेंटेटिव टाइम टेबल जारी किए गए हैं जबकि अभी छात्र-छात्राओं के कोर्स कंप्लीट नहीं है कहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही है कहीं वर्कशॉप तो कहीं प्रतियोगिताएं, छात्र छात्राओं को अटेडेंस, एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर इस तपती गर्मी में भी रेगुलर कॉलेज आने के लिए उन पर मानसिक रूप से दबाव बनाया जाता है जिससे कि छात्र-छात्राएं परेशान है, पूरी पढ़ाई अतिथि व्याख्याताओं के भरोसे हैं, इसलिए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने और 15 दिन पूर्व छात्र छात्राओं को सूचित करने की मांग की।

वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं ने मांग रखी की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनुअल युथ फेस्ट का आयोजन किया जाए, छात्र-छात्राएं इसका साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं इसलिए उनके हितों को ध्यान में रखा जाए, तीसरी मांग रखते हुए छात्रों ने कहा कि नवीन सत्र के एडमिशन पोर्टल में बहुत सी तकनीकी समस्याएं है उनका तत्काल रुप से निराकरण किया जाए, छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत ने विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल रूप से सभी पर उच्च निर्णय लेने की बात कही, इस पर उपस्थित विश्वविद्यालय के डीन डॉ एचएस होता एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ दीवान ने परीक्षा समय सारणी में परिवर्तन कर आगे बढ़ाने, एनुअल यूथ फेस्ट का जल्द आयोजन कराने, और वेबसाइट में व्याप्त एडमिशन संबंधी तकनीकी समस्याओं को दूर कर सुचारू करने आदि पर पूर्ण रूप से आश्वासिन किया, इस दौरान विशेष रूप से सूरज सिंह राजपूत, अखिल शर्मा, नीरज यादव, स्वप्निल पांडेय, यश अवस्थी, यशवंत, राहुल, खुशी, स्नेहा मिश्रा, गगन, अल्फिया, साक्षी, जितेश साहु, निखिल, प्रभात, साहिल व 100 से अधिक की संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *