• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन… कांग्रेस को बताया वादाखिलाफी, कुशासन और भ्रष्टाचार की सरकार…  पीएससी स्कैम के आरोपी बक्शे नहीं जायेंगे सरकार बनते ही होगी सजा – वैजयंत पंडा

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन… कांग्रेस को बताया वादाखिलाफी, कुशासन और भ्रष्टाचार की सरकार…

पीएससी स्कैम के आरोपी बक्शे नहीं जायेंगे सरकार बनते ही होगी सजा – वैजयंत पंडा

बिलासपुर/ बेलतरा, नवंबर, 01/2023

बेलतरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली और आसाम राज्य के प्रभारी वैजयंत पंडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष के कारनामें वादाखिलाफी,कुशासन और भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गए इस सरकार ने भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए प्रदेश के लाखो युवाओं बेरोजगारी भत्ता का झूठा वादा करके पीएसएस जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में धांधली कर दी गई लाखो युवाओं के भविष्य के साथ घिनौना मजाक कियाΓ गया मै संगठन का एक जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते छत्तीसगढ़ के युवाओं को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पीएससी स्कैम के अपराधी जेल के सलाखों में होंगे।

शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए वैजयंत पंडा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिस तरह सरकारी नियमो की अनदेखी कर शराब में करोड़ो रुपए के भ्रष्टाचार किए वे भूल गए कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है और उसकी परिणिति यह हुई कि आज सरकार के तीन तीन मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में महीनो से जेल की हवा खा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट उनको जमानत देने से इनकार कर रही है उनके बेल एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दे रही है अब वह दिन दूर नहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही वे सभी आरोपी कानून की जद में होंगे।

छत्तीसगढ के चुनाव सह प्रभारी बिहार राज्य के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस सरकार ने प्रदेश के युवा प्रतिभाओं के साथ घिनौना मजाक किया माता बहनों की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया पवित्र गंगा जल की झूठी कसमें खाने का महापाप किया ऐसी भ्रष्ट निकम्मी सरकार को प्रदेश की जनता सबक सिखाने तैयार बैठी है पांच साल तक जिसने प्रदेश के गरीबों को खुले छत के नीचे रहने को मजबूर किया गरीबों को मिलने वाली 16 लाख आवास को अपने निम्न राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण रोके रखा आज हांथ से सत्ता जाते देख आवास योजना का स्वांग कर रही है यह सरकार तो इतनी पतित हो गई की गौमाता के नाम पर भी घोटाले करने से नही चूक रही।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सता में आते ही आपराधिक घटनाओं में भरी इजाफा हुआ है जघन्य आपराधिक घटनाएं रोज के समाचार पत्रों में स्थान घेरे हुए मिलेंगे चाकूबाजी लूट हत्या जमीनों पर अवैध कब्जा यह सब सरकार के संरक्षण में पनप रहे हैं शांति के टापू इस बिलासपुर का सुनियोजित ढंग से अपराधीकरण किया जा रहा है

बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार विकास के मुद्दो पर पूरी तरह से विफल रही है ऐसी हमे सरकार की विफलता को लेकर जन जन तक जाना होगा हम सभी कार्यक्रताओं को खुद को प्रत्याशी समझ कर कार्य करना होगा सफलता निश्चित है जनता इन्हे नकार चुकी है पूरे प्रदेश में परिवर्तन का वातावरण है

बेलतरा भाजपा के प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने अपील करते हुए कहा कि हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय बद्रीधर दीवान एवम विधायक रजनीश कुमार सिंह के परंपरा का पालन करते हुए क्षेत्र के हर संभव विकास के लिए संकल्पित हूं मैं देख रहा हु कि मुझे क्षेत्र की जनता एक विश्वास भरी नजरो से देख रही है भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विकास इस मूल मंत्र पाठ करते हुए हम एक परिवार की तरह सुख दुख में साथ होंगे

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रभारी अमित कुमार प्रदीप नामदेव तिलक साहू अवधेश अग्रवाल विक्रम सिंह विजयधार दीवान शंकर दयाल शुक्ला राजेश सूर्यवंशी राजकुमार सिंह डा रजनीश पांडे धनंजय त्रिपाठी लक्ष्मी कश्यप जनक देवांगन निखिल केशरवानी ओमप्रकाश पांडे हेमंत मरकाम रूपाली अनिल गुप्ता संतोष दुबे एलपुरुषोत्तम पटेल राकेश वर्मा रामनिवास शास्त्री किशोर मनजरे गंगा साहू जीतू साहू योगेश दुबे यास्मीन खान अनमोल झा ऋषभ चतुर्वेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *