• Fri. Oct 11th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

शैलेष पांडे का कहा कांग्रेस के 5 साल का हिसाब मांगने वाले बीजेपी के 15 साल के असलफल कार्यकाल को बताने उनकी हिम्मत नही…  2 साल कोरोनाकाल में कहां थे पूर्वमंत्री जनता को बताए…

शैलेष पांडे का कहा कांग्रेस के 5 साल का हिसाब मांगने वाले बीजेपी के 15 साल के असलफल कार्यकाल को बताने उनकी हिम्मत नही… 2 साल कोरोनाकाल में कहां थे पूर्वमंत्री जनता को बताए…

बिलासपुर, नवंबर, 01/2023

सेठ अमर अग्रवाल अपने चुनाव प्रचार में झूठ का पुलिंदा लेकर गली गली घूम रहे है और कांग्रेस के 5 साल का हिसाब मांग रहे है खुद के 15 साल के असलफल कार्यकाल को बताने उनकी हिम्मत नही है, 15 साल न सही कम से कम दो साल कोरोना काल में वे कहां गायब थे ,इतना ही बता दें तो शहर की जनता उनकी असलियत जान जायेगी।

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में शहर के जो भी परिवार पीड़ित और प्रभावित रहे हैं तथा जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है वह कभी भी कोरोना काल की त्रासदी को नहीं भूल पाएंगे ऐसे समय में सेठ अमर अग्रवाल अपने घर में दुबके पड़े थे जबकि शहर की जनता के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उनके परिवार कोरोना की त्रासदी को झेल रहे थे तथा कई की मौत भी हुई है लेकिन सेठ अमर अग्रवाल शहर की जनता का हाल-चाल जानना और मदद करना तो दूर भाजपा के कार्यकर्ताओं तक का हाल जाने का उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया । कोरोना काल की भयावह त्रासदी से पीड़ित लोगो की मदद करने और जान बचाने दुश्मन तक ने आगे आकर और दुश्मनी भुलाकर लोगो की मदद किए है मगर सेठ अमर अग्रवाल निष्ठुरता का परिचय देते हुए किसी की मदद करना तो दूर अपने घर में घुसे रहे। यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं तक के लिए अपने घर के दरवाजे को बंद रखा ।ऐसी स्थिति में अनेक पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता मेरे पास आए मैंने दलगत राजनीति से परे हटकर मुझसे जो बन पड़ा मैंने उनकी मदद की और आज सेठ अमर अग्रवाल ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं को बहलाने फुसलाने में लगे है ।

शैलेष पांडेय ने कहा की शहर की जनता अब अमर अग्रवाल के बहकावे में नहीं आने वाली है । जनता अमर अग्रवाल के चाल,चरित्र और चेहरे को अच्छी तरह जान चुकी है और इस बार उन्हें राजनीति से सन्यास लेने के लिए विवश कर देगी ।यदि सेठ अमर अग्रवाल में हिम्मत है तो वे बिलासपुर की जनता के समक्ष सार्वजनिक रूप से यह बताए कि वे कोरोना काल के दो साल कहां छिपे हुए हुए थे और इसके लिए माफी भी मांगे लेकिन शहर की जनता उन्हें माफ नही करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *