• Tue. Dec 3rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कांग्रेस नेता और एक भूमाफिया की शह पर अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार… पटवारी कार्यालय के सामने ही  खुलेआम हो रही अवैध प्लाटिंग…  गुपचुप तरीके से की जा रही खरीदी बिक्री… राजस्व विभाग और निगम ने साधी चुप्पी…

कांग्रेस नेता और एक भूमाफिया की शह पर अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार… पटवारी कार्यालय के सामने ही खुलेआम हो रही अवैध प्लाटिंग… गुपचुप तरीके से की जा रही खरीदी बिक्री… राजस्व विभाग और निगम ने साधी चुप्पी…

बिलासपुर, जून, 15/2023

जिले के शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र चारो तरफ लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है जिसे रोकने में निगम और राजस्व अमला नाकाम नजर आ रहे है। निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कई बार कार्यवाई के बाद भी खुलेआम भूमाफिया खेतिहर भूमि को टुकड़ो में बाँट कर बेच रहे है। भूमाफिया टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग और रेरा से अनुमति लिए बिना ही प्लाट बेच रहे है। जिस पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है, बस नोटिस भेज कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है, ऐसा नहीं है कि राजस्व और निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को जानकारी नहीं की अवैध प्लाटिंग कहा कहा हो रही है लेकिन आपसी समझदारी औए सेटिंग से सारा खेल जारी है।

ऐसा ही एक मामला निगम क्षेत्र के बिजौर का है जहां एक भूमाफिया और कांग्रेस नेता के द्वारा खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है और मजे की बात है कि सामने ही पटवारी का कार्यालय है अब समझ नही आ रहा कि पटवारी को अपने कार्यालय के सामने हो रही अवैध प्लाटिंग नजर नही आ रही या जान के भी सब आपसी सेटिंग से किया जा रहा। भूमाफियाओं द्वारा बिना अनुमति खेत को टुकड़ो में बाँट कर बेच जा रहा है। बिजली, पानी और पक्की सड़क के बिना लोगो को बड़े बड़े सब्जबाग दिखा के सस्ते दर का लालच दे कर अवैध प्लाट की बिक्री की जा रही है। भूमाफिया और कांग्रेस नेता के द्वारा यह कोई पहली अवैध प्लाटिंग नहीं है इसके पहले भी इस क्षेत्र में कई जगह अवैध प्लाटिंग के खेल को अंजाम दिया जा चूका है। आस पास रहने वाले क्षेत्र के लोग अवैध प्लाटिंग को लेकर कलेक्टर से शिकायत करने की बात कह रहे है।

एक तरफ जहाँ कमिश्नर के आदेश के बाद निगम का दस्ता भूमाफियाओ पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है वही निगम के सीमा क्षेत्र मे खुलेआम अवैध प्लाटिंग कर लोगो की खुन पसीने के कमाई को बर्बाद कर अपने आप को आबाद कर रहे है। देखना होगा की खबर के बाद इस अवैध प्लाटिंग को लेकर निगम और राजस्व विभाग क्या कार्यवाई करता है।

इस मामले में आरआई निखिल झा का कहना है कि इसकी जानकारी तहसीलदार को दे दी गयी है लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से उस जमीन का रिकार्ड उपलब्ध नही हो रहा खसरा और बाकी जानकारी मिलते ही प्रतिवेदन बनाकर तहसील में दे देंगे।

अवैध प्लाटिंग की सीरीज में इस खसरे से जुड़े चौकाने वाले खुलासे की अगली कड़ी अगले अंक मे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed