• Sun. Oct 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

चैन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश : बुजुर्ग महिलाओ से चैन स्नेचिंग करने वाला शातिर लुटेरे लगे पुलिस के हाथ… करीब 3 लाख के जेवर, बाइक जप्त… एसीसीयु टीम, चकरभाठा, मस्तुरी, हिर्री, सकरी, रतनपुर, तखतपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…

चैन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश : बुजुर्ग महिलाओ से चैन स्नेचिंग करने वाला शातिर लुटेरे लगे पुलिस के हाथ… करीब 3 लाख के जेवर, बाइक जप्त… एसीसीयु टीम, चकरभाठा, मस्तुरी, हिर्री, सकरी, रतनपुर, तखतपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही… बिलासपुर, जून, 16/2023

पुलिस ने चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए युवक वृद्ध एवं असहाय ग्रामीण महिलाओ को अपना शिकार बनाते थे। इस मामले को सुलझाने में ए.सी.सी.यु. टीम बिलासपुर व चकरभाठा, मस्तुरी, हिर्री, सकरी, रतनपुर, तखतपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की है। पकड़े गए युवको के खिलाफ बिलासपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रो के 7 प्रकरणो के चैन स्नेचिंग करने के मामले दर्ज है। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी आदतन अपराधी हेै सभी के विरूद्ध राज्य के विभिन्न जिलो में लुट के विभिन्न प्रकरण दर्ज है, जो कई बार जेल जा चुके है। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने सभी शातिर आरोपी अलग-अलग फरार हो जाते थे जिन्हें स्थानीय सूचना तंत्र की सहायता से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल, लूटे गए सोने का लाॅकेट बरामद किया गया है। सिलसिलेवार हुई लूट की घटना की कडियाॅ जोडते हुये तकनिकी साक्ष्य एवं स्थानीय सूचना तंत्र एवं आरोपियों के पुर्व इतिहास को एकत्र करने से टीम को सफलता मिली।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चैेन स्नैचिंग की घटनाए घटित हो रही थी, घटना की गंभीरता को देखते हुये ए.सी.सी.यु. एवं थानो की संयुक्त टीम गठित कर चैन स्नेचिंग करने वाले अज्ञात आरोपीयों को पकडने टीम अलग-अलग क्षेत्रो मे लगाया गया था, पुलिस टीम द्वारा सभी घटना क्षेत्र के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया गया साथ ही अन्य तकनिकी माध्यमो से भी आरोपीयों तक पहुॅचने का प्रयास किया गया पुलिस टीम द्वारा बिलासपुर क्षेत्र के लुट एवं चोरी में पुर्व में चालान हुये आरोपीयों से भी लगातार पुछताछ किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम को पुर्व में चेन स्नेैचिंग एवं लुट में चालान हुये आरोपी नरेश कुमार पाण्डेय के उपर संदेह व्यक्त होने पर नरेश कुमार पाण्डेय का पतासाजी कर हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ किया गया लगातार पुछताछ करने पर पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा किन्तु आरोपी नरेश कुमार पाण्डेय अंततः टुट गया और अपने अन्य साथियो संजु साहु निवासी सिल्हाटी कर्वधा एवं संजय कुमार बंजारे निवासी रहंगी कर्वधा के साथ मिलकर शहर के आउटर क्षेत्रो में घुमकर असहाय एवं बुजुर्ग महिलाओ को निशाना बनाकर उक्त महिलाओ को पहले दिगभ्रमित करते थे उसके बाद चैन को लुटकर भागना बताये आरोपी नरेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपने तीनो साथियों के साथ मिलकर बिलासपुर क्षेत्र के अलग अलग 07 स्थानो से चैन स्नेचिंग करना स्वीकार किये।

लूट के सामान से लिया गोल्ड लोन…

चैन स्नेचिंग कर लुटे गये सोने के आभुषण को बिलासपुर के मण्डपुरम गोल्ड लोन कंपनी में जमा कर गोल्ड लोन लेना बताये आरोपी की निशानदेही पर मण्डपुरम गोल्ड लोन कपंनी से लुट किये गये सोने के आभूषण लगभग 45 ग्राम किमती लगभग 3 लाख एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को विधिवत् जप्त किया गया है प्रकरण के दो अन्य आरोपी संजू साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 21 साल सा. सिल्हाटी पुलिस चैकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) एवं संजय कुमार बंजारे पिता मंगल बंजोर उम्र 24 साल सा. रहंगी पुलिस चैकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) जो थाना पाण्डातराई जिला कर्वधा के चैन स्नेचिंग के प्रकरण मंे जेल में निरूद्ध है जिनका न्यायालय से विधिवत अनुमति प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा। प्रकरण के आरोपी नरेश कुमार पाण्डेय पिता रामनारायण पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी महाराण प्रताप नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को लुट करने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा प्रकरण में विवेचना जारी है।

चैन स्नेचिंग के थानों में दर्ज मामले….

01. थाना चकरभाठा, अपराध क्रमांक 136/23 धारा 392, 34 भा.द.वि. प्रकरण में दिनाॅक 26.02.23 के 09.50 बजे प्रातः घटना स्थल ग्राम छतौना में प्रार्थिया श्रीमती कौशिल्या बाई निवासी छतौना थाना चकरभाठा की अपने घर पर थी इसके घर दरवाजे पर आरोपीयो द्वारा पानी पिने के बहाने इसके गले में पहने सोने के माला जिसमें 07 नग सोने का लाॅकेट व 08 नग सोने का गेंहु दाना किमती करीब 20000 रू को लुटकर अपने भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थिया

02. थाना मस्तुरी, अपराध क्रमांक 213/23 धारा 392, 34 भा.द.वि. , प्रकरण में दिनाॅक 26.04.23 के 12.50 बजे दिन घटना स्थल ग्राम लावर में प्रार्थिया श्रीमती जुगा बाई बघेल निवासी लावर थाना मस्तुरी जो अपने बाडी मे सब्जी तोडने का काम कर रही थी एक व्यक्ति फोटो पहचान कराने के बहाने इसके गले में पहने सोने के माला जिसमें 07 फर सोने का लाॅकेट लगा कुल किमती करीब 40000 रू को लुटकर भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

03. थाना हिर्री, अपराध क्रमांक 143/23 धारा 392, 34 भा.द.वि. , प्रकरण में दिनाॅक 10.05.23 के 17.20 बजे दिन घटना स्थल ग्राम मुरू में प्रार्थिया श्रीमती सुरूज बाई पटेल निवासी मुरू थाना हिर्री के पास दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आकर पता पुछने के बहोन इसके गले में पहने सोने के माला जिसमें 07 नग सोने का लाॅकेट लगा 07 नग गेंहॅ का दाना लगा कुल किमती करीब 45000 रू को लुटकर भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

04. थाना रतनपुर, अपराध क्रमांक 348/23 धारा 392, 34 भा.द.वि., प्रकरण में दिनाॅक 17.05.23 के 08.40 बजे दिन घटना स्थल ग्राम लखराम मोड में प्रार्थिया श्रीमती पंचकुवर साहू निवासी नवागांव मचखण्डा थाना सीपत की अपने पति के साथ एक्टिवा मोटर सायकल से लखराम होते हुये अपने घर वापस जाने दौरान मोटर सायकल में सवार 02 व्यक्ति इसके पास आकर बल पुर्वक इसके गले मे पहने सोने के माला जिसमें 13 नग सोने का लाॅकेट लगा 13 नग गेंहॅ का दाना लगा कुल किमती करीब 50000 रू को लुटकर भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

05. थाना सकरी, अपराध क्रमांक 430/23 धारा 379 भा.द.वि., प्रकरण में दिनाॅक 25.05.23 के 10.55 बजे दिन घटना स्थल ग्राम काठाकोनी में प्रार्थिया श्रीमती दयमन्ती कौशिक निवासी जुनापारा काठाकोनी थाना सकरी को तालाब पार में मोटर सायकल में 02 व्यक्ति फोटो पहचान कराने के बहाने इसके पहने सोने के माला जिसमें 07 नग सोने का लाॅकेट लगा 07 नग गेंहॅ का दाना लगा कुल किमती करीब 30000 रू को लुटकर भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

06. थाना सकरी, अपराध क्रमांक 432/23 धारा 356, 379 भा.द.वि., प्रकरण में दिनाॅक 26.05.23 के 14.15 बजे दिन घटना स्थल ग्राम लोखण्डी में प्रार्थिया श्रीमती शिव कुमारी निर्मलकर निवासी लोखण्डी थाना सकरी की अपने घर होटल में काम कर रही थी इसी समय मोटर सायकल में 02 व्यक्ति सिगरेट पीने नास्ता करने के बहाने इसके पास आये और एक व्यक्ति बलपुर्वक इसके गले में पहने सोने के माला जिसमें 08 नग सोने का लाॅकेट लगा 09 नग गेंहॅ का दाना लगा कुल किमती करीब 30000 रू को लुटकर भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

07. थाना तखतपुर, अपराध क्रमांक 213/23 धारा 392, 34 भा.द.वि., प्रकरण में दिनाॅक 23.04.23 के 11.00 बजे दिन घटना स्थल ग्राम बीजा प्रार्थिया का घर आंगन में प्रार्थिया श्रीमती कुमारी बाई साहू ग्राम बीजा थाना तखतपुर की अपने घर आंगन में काम कर रही थी इसी समय मोटर सायकल में 02 व्यक्ति फोटो पहचान कराने के बहाने इसके पास आया और एक व्यक्ति बलपुर्वक इसके गले में पहने सोने के माला जिसमें 07 नग सोने का लाॅकेट लगा 07 नग गेंहॅ का दाना लगा कुल किमती करीब 35000 रू को लुटकर भाग गये, रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इस पूरी कार्यवाई में ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक हरविंदर सिंह थाना प्रभारी हिर्री, निरीक्षक एस. आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, निरीक्षक दिनेश चन्द्रा थाना प्रभारी चकरभाठा, निरीक्षक प्रकाश कांत थाना प्रभारी मस्तुरी, उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी रतनपुर, उप निरीक्षक पी.आर. साहू थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक अजय वारे प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देवमुन पुहुप, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक तरूण केशरवानी, आरक्षक सरफराज खान, आरक्षक नवीन एक्का व अन्य थाना स्टाॅफ का विशेष योगदान रह।

नाम गिरफ्तार आरोपी:-

01. नरेश कुमार पाण्डेय पिता रामनारायण पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
प्रकरण के अन्य आरोपी जो थाना पाण्डातराई कर्वधा के अपराध क्रमंाक 78/23 धारा 392, 34 भा.द.वि. के प्रकरण मंे जेल में निरूद्ध है:-
02. संजू साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 21 साल सा. सिल्हाटी पुलिस चैकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) (थाना पाण्डातराई कर्वधा के प्रकरण मंे जेल में निरूद्ध) ।
03. संजय कुमार बंजारे पिता मंगल बंजोर उम्र 24 साल सा. रहंगी पुलिस चैकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) (थाना पाण्डातराई कर्वधा के प्रकरण मंे जेल में निरूद्ध)।

बरामद संपत्ति:-

01. मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स क्रमंाक सी.जी. 10 ए.पी. 0645
02. मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्रमंाक सी.जी. 10 ई.एन. 6024 (कर्वधा पाण्डातराई में जप्त)।
03. करीब 3 लाख रूपये मुल्य के 45 ग्राम सोने का आभूषण।
विवरण:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *