एमिगोस बार मे छालीवुड एक्ट्रेस से मारपीट… एक नाबालिग लड़की गिरफ्तार… पुलिस ने थाने से मुचलके पर छोड़ा… आखिर बार मे नाबालिग को कैसे मिली एंट्री ?… बार संचालक से पुलिस ने नही की पूछताछ…
बिलासपुर, सितंबर, 22/2022
लिंकरोड स्थित ऐमीगोस बार में 18 सितंबर को छालीवुड एक्ट्रेस के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने एक लड़की को पकड़ा है और उसे मुचलके पर रिहा कर दिया है। जिसे पकड़ा गया वह लड़की नाबालिक है उसकी उम्र 18 साल से कम है। तो अब सवाल उठता है कि नाबालिगों को बार मे प्रवेश कैसे मिल रहा है। यह एक गंभीर मामला है। नाबालिक नशे की गिरफ्त में आ रहे इसकी वजह देर रात चलने वाले पब और क्लब है। जहां नाबालिगों को भी खुलेआम प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन आबकारी विभाग या पुलिस आंखे मुंदे बैठी रहती है।
3 दिन पहले छालीवुड एक्ट्रेस भिलाई निवासी सान्या कम्बोज अपने दोस्त के साथ पार्टी करने लिंक रोड के एमिगोस बार गयी थी जहां डांस करते पैर दब गया था, एक लड़की ने उसके साथ मारपीट की हर चेहरे पर नाखून से खरोच दिया था। पुलिस ने 2 दिन तक एफआईआर दर्ज करने उसे घुमाते रही और राजनीतिक दबाव के बाद मामला दर्ज किया। बुधवार को पुलिस मारपीट करने वाली लड़की को थाने बुलाया गया, वह नाबालिग निकली, टीआई के अनुसार उसकी उम्र 18 साल से कम हैं। उसे मुचलके पर थाने से ही छोड़ दिया गया।
बार मे नाबालिगों का प्रवेश, बार संचालक से नही हुई पूछताछ…
किसी भी बार या शराब दुकान में 18 साल से कम उम्र के लोगो का प्रवेश प्रतिबंधित है और उन्हें बार मे शराब नही परोसी जा सकती। इसके बाद भी शहर के बार और क्लबों मे नाबालिगों को प्रवेश दिया जाता है। पुलिस ने इस मामले में बार संचालक से कोई पूछताछ नही की ना ही किसी जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही की है।
आबकारी विभाग करेगी जांच…
इस मामले में आबकारी विभाग की भी भूमिका संदिग्ध है। लायसेंस जारी करने के बाद आबकारी के अधिकारी वहां झांकने तक नही जाते जबकि नियमतः उन्हें समय समय पर जांच करनी है। इस मामले में आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि बार या शराब दुकानों में 18 साल से कम को प्रवेश देना और उन्हें शराब परोसना गलत है इस पर जुर्माने का प्रावधान है इंस्पेक्टर से जांच करवाई जाएगी नियमतः कार्यवाही होगी।
Author Profile

Latest entries
अपराध17/02/2025आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
राजनीति17/02/2025दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
राजनीति16/02/2025जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाई : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से बाहर… निष्कासन पर त्रिलोक ने दी प्रतिक्रिया… जानिए जिलाध्यक्ष विजय को लेकर क्या कहा…
बिलासपुर15/02/2025भाजपा की जीत के जश्न में फोड़े फटाकों से गोदाम में लगी आग ??… विजय रैली में उत्साहित समर्थकों में हड़कंप…
