• Sun. Apr 27th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पटवारियों की हड़ताल पर सीएम की सख्ती… लगाया एस्मा… आदेश जारी….

पटवारियों की हड़ताल पर सीएम की सख्ती… लगाया एस्मा… आदेश जारी….

रायपुर/ बिलासपुर, जून, 07/2023

छत्तीसगढ़ में राजस्व पटवारी संघ की अनिश्चतकालीन हड़ताल पिछले 22 दिनों जे लगातार जारी है। जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज है उन्होंने मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में हड़ताल की वजह से नागरिको के काम नहीं हो पा रहा है। वही पटवारी भी अपनी 9 सूत्रीय मांग को मनवाने पीछे हटने को तैयार नही है अब राज्य सरकार ने पटवारियों की हड़ताल को अवैध घोषित करते हुए एस्मा लगा दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। एस्मा लगाने के बाद पटवारी अपने काम पर नहीं लौटे तो उनकी नौकरी जा सकती है।

प्रदेश में राजस्व पटवारी संघ की बेमियादी हड़ताल की वजह से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह प्रभावित चल रहे है। तहसील कार्यालय में आम दिनों में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसील कार्यालय में भी सन्नाटा रहता। वहीं पटवारी संघ ने मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल खत्म नहीं करने की ठान रखी है।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 एक 10 1979) धारा 4 की उप-धारा (1) एवं (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार एतद्द्वारा अनुसूची के खंड (सात) विभागाध्यक्षा तथा उनके अधीनस्थ कार्यालयों की सेवाओं मे विनिर्दिष्ट विभाग के पटवारियों द्वारा कार्य करने से इंकार किये जाने का प्रतिषेध करती है। यह आदेश जारी होने के दिनांक से आगामी 03 माह के लिए प्रभावी रहेगा। सरकार ने अपने आदेश कहा है कि जल्द ही शिक्षा सत्र शुरू होने वाली और छात्रों जाति, आमदनी और निवास प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ेगी। इसके आलावा सीमांकन, बटांकन, नामांतरण और फौती उठाने जैसे महत्वपूर्ण कर प्रभावित हो रहे है। अब एस्मा लगाने के बाद भी पटवारी अपने काम पर नहीं लौटेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि कल ही मुख्यमंत्री ने हड़ताल पर नाराजगी जतायी थी। उसी वक्त ये साफ हो गया था कि आज से कार्रवाई शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed