कांग्रेस नेता और भूमाफिया गिरफ्तार… लंबे वक्त से था फरार… ब्लॉक अध्यक्ष की जमीन पर कब्जा और आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई…
बिलासपुर, अप्रैल, 14/2024
कांग्रेस नेता और जमीन माफिया अकबर खान को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रज्जब अली आत्महत्या मामले में अकबर खान की गिरफ्तारी हुई है लंबे वक्त से अकबर खान फरार चल रहा था पुलिस को सूचना मिली थी की अकबर खान घर आया हुआ है पुलिस ने घेराबंदी कर घर से पकड़ कर सरकंडा थाने ले आई। गिरफ्तारी की खबर लगते ही अकबर समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंचे है।

आपको बता दे की कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और व्यवसाई रज्जब अली की चांटीडीह में जमीन थी जिस पर कब्जा करने और प्रताड़ित करने का आरोप अकबर खान और पूर्व पार्षद पर लगाया था। उन्होंने ने आत्महत्या करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की थी इस पूरे मामले में कई दिनों तक जांच का बहाना बना कर FIR दर्ज नही की थी लेकिन मीडिया में खबर चलने के बाद दबाव में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया पर किसी तरह की कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं की जिसका फायदा उठाते हुए अकबर खान लंबे वक्त तक फरार चल रहा था आज भी अकबर घर पर बुरखा पहन कर आया था ताकि कोई उसे पहचान न सके लेकिन पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…